IPL 2020: RCB vs DC, प्लेऑफ में दिल्ली, बैंगलोर को 6 विकेट से हराया
Advertisement

IPL 2020: RCB vs DC, प्लेऑफ में दिल्ली, बैंगलोर को 6 विकेट से हराया

Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals: आईपीएल सीजन 13 का 55वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मैच में दिल्ली की टीम को आरसीबी को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है.

आईपीएल 13, मैच 55 RCB vs DC (फोटो क्रेडिट-BCCI/IPL)

अबू धाबी: आईपीएल 2020 के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मात दे दी है. इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अब 16 अंक लेकर दूसरे पायदान पर चली गई और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गयी है.

  1. RCB vs DC के बीच मुकाबला
  2. 6 विकेट से जीत के साथ दिल्ली को मिली प्लेऑफ में जगह
  3. आरसीबी ने भी प्लेऑफ में किया क्वालीफाई

जिसके तहत अब दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सीजन का पहला क्वालीफायर खेलना है. इससे पहले बैंगलोर की ओर से मिले 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 19 ओवर में 154-4 रनों का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम किया. दिल्ली की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने 60 और शिखर धवन ने शानदार 54 रन बनाए. जबकि टीम के तेज गेंदबाज एनरिच नोरत्जे ने घातक बॉलिंग करते हुए 3 विकेट चटकाए.

नोरत्जे बने मैन ऑफ द मैच 

इस अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की जीत की नींव तेज गेंदबाज एनरिच नोरत्जे ने रखी. दरअसल आरसीबी के सामने इस मैच में नोरत्जे ने 4 ओवर में 4-33 विकेट झटके और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. 

दिल्ली को मिली दिलेर जीत

टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में हर हाल में जीत चाहिए थी. जिसको हासिल करते हुए दिल्ली ने बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया है. हालांकि हान के बावजूद बेहतरीन रन रेट के चलते आरसीबी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है. 

रहाणे की उम्दा पारी का हुआ अंत

दिल्ली के अजिंक्य रहाणे 60 रनों की उम्दा पारी खेलने के बाद वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर कैच आउट हुए.

सस्ते में निपटे अय्यर

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर से बल्ले से निराश किया और 7 रन बनाकर वह अहमद का दूसरा शिकार बने.

रहाणे ने लगाई फिफ्टी

इस अहम मुकाबले में दिल्ली के अजिंक्य रहाणे ने 37 बॉल में अपने आईपीएल करियर का 28वां अर्धशतक पूरा किया है.

गब्बर की गजब की पारी समाप्त

54 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद शिखर धवन पवेलियन लौटे.

धवन का अर्धशतक पूरा

शिखर धवन ने इस मैच में बेहतरीन बैटिंग करते हुए 37 बॉल में अपने आईपीएल करियर का 40वां अर्धशतक पूरा किया.

पावरप्ले में दिल्ली की दमदार शुरुआत

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद पावरप्ले में 53-1 रनों का शानदार स्कोर बनाया.

पृथ्वी का फ्लॉप शो जारी

दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस मुकाबले में कुछ खास कमाल न दिखे सके और 9 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.

दिल्ली की पारी का हुआ आगाज

रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.

बैंगलोर ने बनााया चुनौतीपूर्ण स्कोर

इस अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया है.

रन आउट हुए डीविलियर्स

आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने इस मैच में तूफानी 35 रन बनाए और अंत में वह रन आउट हुए.

बिना खाता खोले लौटे मॉरिस

पडिकल के जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए क्रिस मारिस शून्य पर नोरत्जे का दूसरा शिकार बने.

पडिकल की पावरफुल पारी समाप्त

इस मुकाबले में 50 रनों की पावरफुल पारी खेलने के बाद 50 रन बनाकर नोरत्जे की गेंद पर बोल्ड हुए.

पडिकल ने जड़ी सीजन की 5वीं फिफ्टी

आरसीबी के देवदत्त पडिकल ने दिल्ली के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल करियर का 5वां अर्धशतक पूरा किया है.

कोहली लौटे पवेलियन

आरसीबी के कैप्टन विराट कोहली 29 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर पवेलियन लौटे.

कोहली को मिला जीवनदान 

बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को 13 रनों के स्कोर एनरिच नोरत्जे ने कैच छोड़कर जीवनदान दिया.

बैंगलोर को लगा पहला झटका

आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज जॉस फिलिपे 12 रन बनाकर कगिसो रबाडा की गेंद पर चलते बने.

बैंगलोर की पारी की हुई शुरूआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं- 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore Team): विराट कोहली (कप्तान), जॉस फिलिपे, देवदत्त पडिकल, एबी डीविलियर्स, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल शहबाज अहमद और इसरु उडाना.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Team): श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा और एनरिच नोरत्जे.

Trending news