VIDEO: संजू सैमसन ने जड़ा IPL-10 का पहला शतक, बनाए ताबड़तोड़ 102 रन
Advertisement

VIDEO: संजू सैमसन ने जड़ा IPL-10 का पहला शतक, बनाए ताबड़तोड़ 102 रन

संजू सैमसन ने आईपीएल के दसवें सीजन का पहला शतक लगाया. उन्होंने मंगलवार को पुणे के खिलाफ दिल्ली की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शानदार 102 रनों की पारी खेली.

IPL-10 के एक मैच में पुणे के खिलाफ शतक लगाने के बाद दिल्ली के बल्लेबाज संजू सैमसन. (फोटो सौजन्य : आईपीएल/बीसीसीआई)

पुणे: संजू सैमसन ने आईपीएल के दसवें सीजन का पहला शतक लगाया. उन्होंने मंगलवार को पुणे के खिलाफ दिल्ली की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शानदार 102 रनों की पारी खेली.

संजू सैमसन को दूसरे ओवर में ही बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आना पड़ा क्योंकि दिल्ली के सलामी बल्लेबाज आदित्य तारे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. 

संजू सैमसन ने अपनी 102 रनों की पारी के लिए 63 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के भी लगाए. इस दौरान संजू का स्ट्राइक रेट लगभग 162 का रहा.

इसके साथ ही संजू सैमसन आईपीएल के दसवें सीजन में किसी एक पारी में व्यक्तिगत स्तर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. 

इसके पहले यह सम्मान कोलकाता नाइटराइडर्स के क्रिस लीन के पास था, जिन्होंने 7 अप्रैल को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में गुजरात लायंस के खिलाफ 19 गेंद में 8 छक्के और 6 चौके की मदद से 93 रनों की पारी खेली थी.   

संजू सैमसन का आईपीएल कॅरियर

इंडियन प्रीमियर लीग में सैमसन ने 11 अप्रैल, 2017 तक कुल 54 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 मैचों में वे बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं उतरे. सैमसन ने 54 मुकाबलों में 948 गेंद खेलकर कुल 1155 रन बनाए हैं.

कुल 1155 रनों में सैमसन के बल्ले से 89 चौके और 43 छक्के निकले हैं. उन्होंने अपने आईपीएल कॅरियर में एक शतक और 5 अर्द्धशतक भी लगाए हैं. 

आईपीएल मैचों में सैमसन का औसत 26.25 है, जबकि स्ट्राइक रेट 121.83 का है.    

आईपीएल में सैमसन का व्यक्तिगत तौर पर उच्चतम स्कोर 102 हैं जो कि उन्होंने मंगलवार (5 अप्रैल, 2017) को पुणे के एमसीए स्टेडियम में पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ बनाया. इसके पहले उनका सर्वाधिक स्कोर 76 था.

संजू सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए बिलिंग्स के साथ 69 रनों की साझेदारी की. जिसमें सैमसन ने 40, जबकि बिलिंग्स ने 24 रनों का योगदान दिया.

वहीं तीसरे विकेट के लिए सैमसन ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 53 रन जोड़े, जिसमें ऋषभ ने 31 और संजू ने 22 रन बनाए.

संजू सैमसन ने चौथे विकेट के लिए कोरी एंडरसन के साथ मिलकर तीसरी सबसे लंबी साझेदारी (42 रन) की. इसमें सैमसन ने सबसे अधिक 40 रनों का योगदान दिया, तो एंडरसन सिर्फ 1 रन ही जोड़ सके.  

Trending news