Sourav Ganguly On Virat-Rohit: आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos
Sourav Ganguly On Virat-Rohit: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भारतीय टीम के 2 सुपरस्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सीजन 15 में दोनों ही खिलाड़ी लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. आईपीएल के बाद इसी साल भारत को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) भी खेलना है, ऐसे में टीम के दो बड़े बल्लेबाजों का फॉर्म मैनेजमेंट की चिंता बढ़ाने का काम कर रहा है. इन सब के बीच बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विराट-रोहित के प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है.
बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के मुताबिक वे इन दोनों प्लेयर्स की फॉर्म से चिंतित नहीं हैं. मिड-डे से बातचीत में गांगुली ने कहा, 'मैं विराट-रोहित के फॉर्म को लेकर बिल्कुल भी चिंता नहीं कर रहा हूं. वे बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं और काफी बड़े प्लेयर्स हैं. टी20 वर्ल्ड कप अभी काफी दूर है और मुझे पूरा विश्वास है कि वे टूर्नामेंट से काफी पहले ये प्लेयर अपनी खोई फॉर्म हासिल कर लेंगे.' टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत में ही 5 टी20 की सीरीज खेलनी है और फिर आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा करना है.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कोहली (Virat Kohli) अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. IPL 2022 में उन्होंने 13 मैचों में 19.67 की औसत और 113.46 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 236 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में विराट कोहली (Virat Kohli) तीन बार डक पर भी आउट हुए हैं और सिर्फ 1 अर्धशतक जड़ा है. आईपीएल 2008 के बाद ये पहला मौका है जब विराट कोहली (Virat Kohli) का आईपीएल में औसत 20 से कम है.
टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन को विराट कोहली (Virat Kohli) से भी खराब है. इस सीजन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 12 मैचों में 18.17 की औसत और 125.29 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 218 रन ही बना सके हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी इस सीजन में अभी तक 12 मैचों नें 9 मुकाबले गंवा दिए हैं. मुंबई इस सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम भी है.