SRH vs PBKS: शिखर धवन के `99` पर राहुल त्रिपाठी ने फेर दिया पानी, हैदराबाद से हारे पंजाब के किंग्स
SRH vs PBKS Highlights: पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) के मुकाबले में पंजाब किंग्स को हरा दिया. हैदराबाद में खेले गए इस मैच में पंजाब ने 9 विकेट पर 143 रन बनाए. इसके बाद हैदराबाद ने 17.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings, IPL 2023 Match: धुरंधर ओपनर शिखर धवन के 99 रनों की बेहतरीन पारी रविवार को फीकी पड़ गई. पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने धवन की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) के मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाए. इसके बाद हैदराबाद ने 17.1 ओवर में 2 विकेट पर 145 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.
राहुल त्रिपाठी बने मैच के हीरो
144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम के लिए राहुल त्रिपाठी ने कमाल का प्रदर्शन किया. हैदराबाद को शुरुआती झटके हैरी ब्रूक (13) के रूप में लगा, जिन्हें अर्शदीप सिंह ने बोल्ड किया. फिर मयंक अग्रवाल (20 गेंदों पर 21 रन, 3 चौके) भी राहुल चाहर का शिकार हो गए जिससे हैदराबाद का स्कोर 8.3 ओवर तक 2 विकेट पर 45 रन हो गया. नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे राहुल त्रिपाठी अंत तक जमे रहे और उन्होंने 48 गेंदों पर 74 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े. राहुल ने हरप्रीत बरार की गेंद पर विजयी चौका भी लगाया. उन्होंने कप्तान ऐडन मार्कराम के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की अविजित साझेदारी की. मार्कराम ने 21 गेंदों पर 37 रनों की नाबाद पारी में 6 चौके लगाए.
99 रन बनाकर नाबाद लौटे धवन
इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिलने के बावजूद नाबाद 99 रनों की आकर्षक पारी खेली. पंजाब ने इस तरह 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. धवन ने शुरू से लेकर आखिर तक एक छोर संभाले रखा. उन्होंने अपनी पारी में 66 गेंद खेलीं और 12 चौके, पांच छक्के जड़े. उनके अलावा केवल सैम करेन (15 गेंदों पर 22 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंचने में कामयाब रहे. धवन ने मोहित राठी के साथ 10वें विकेट के लिए 30 गेंदों पर 55 रन की अटूट साझेदारी की. इसमें राठी का योगदान 2 गेंदों पर एक रन का रहा. धवन को पारी की अंतिम चार गेंदों पर शतक पूरा करने के लिए 7 रन की जरूरत थी लेकिन वह नटराजन की इस गेंद को छक्के के लिए ही भेज सके.
मयंक मार्कंडेय ने झटके 4 विकेट
सनराइजर्स की तरफ से मयंक मार्कंडेय ने कमाल का प्रदर्शन किया. इस लेग स्पिनर ने 15 रन देकर चार विकेट लिए. उनके अलावा मार्को यानसेन और उमरान मलिक ने 2-2 विकेट झटके. टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला करने वाले सनराइजर्स को भुवनेश्वर कुमार और यानसेन ने शुरुआती 2 ओवरों में विकेट लेकर शानदार शुरुआत दिलाई. भुवनेश्वर ने मैच की पहली गेंद पर ही अच्छी फॉर्म में चल रहे प्रभसिमरन सिंह को lbw आउट किया जबकि अगले ओवर में यानसन ने मैथ्यू शॉर्ट (1) को पवेलियन भेजा. यानसेन ने अपने अगले ओवर में जीतेश शर्मा (4) को मिड ऑफ पर आसान कैच देने के लिए मजबूर किया जिससे स्कोर 3 विकेट पर 22 रन हो गया.
धवन जमे रहे, हैदराबाद के गेंदबाज लेते रहे विकेट
धवन और नए बल्लेबाज करेन ने इसके बाद कुछ अच्छे शॉट खेलकर पावरप्ले में स्कोर 43 रन पर पहुंचाया. फिर मार्कंडेय की गेंद पर सैम करेन ने शॉर्ट थर्ड मैन पर आसान कैच दिया. शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के कारण पंजाब किंग्स को 9वें ओवर में ही प्रभसिमरन की जगह सिकंदर रजा को ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में उतारना पड़ा. उसका यह दांव भी नहीं चला और वह केवल 5 रन बनाकर मलिक की गेंद पर कैच दे बैठे. धवन एक छोर पर डटे रहे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. मार्कंडेय ने शाहरुख खान (4) को आते ही वापस भेजा. मलिक ने 148 किमी की रफ्तार से की गई गेंद पर हरप्रीत बरार (1) की गिल्लियां बिखेरी. मार्कंडेय ने राहुल चाहर और नाथन एलिस को खाता भी नहीं खोलने दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|