नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगले महीने ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. रोहित इस समय चोट से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है.
इस बीच मुंबई इंडियंस (MI) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हिटमैन नेट प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने चयन सीमिति पर सवाल उठाते हुए अपनी बात रखी है.
रोहित की फिटनेस के बारे में साफ की जाए स्थिति-गावस्कर
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग के चलते आईपीएल 2020 (IPL 2020) के पिछले दो मुकाबलों से नदारद रहे हैं. ऐसे में सोमवार को बीसीसीआई (BCCI) की ओर से ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया (Team India) से चयन सीमित ने उनका नाम इसी कारण शामिल नहीं किया.
seconds of RO in full flow!#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @ImRo45 pic.twitter.com/65ajVQcEKc
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 26, 2020
लेकिन जब एम आई ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रोहित अच्छी लय में बैटिंग करते दिख रहे हैं. तो उस पर फैन्स ने आवाज उठाई है कि क्या रोहित वाकई फिट नहीं हैं. इस बीच रोहित की चोट को लेकर और इस वीडियो पर सुनील गावस्कर ने कहा है कि रोहित शर्मा की चोट के बारे में स्थिति को साफ किया जाए.
Just what we love to see! Hitman in action at today’s training #OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @ImRo45 pic.twitter.com/FBYIyhtcOW
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 26, 2020
वीडियो में देख सकते हैं कि रोहित पैड पहन कर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. अगर उनकी चोट गंभीर है, तो वह प्रैक्टिस पर नहीं आते. ऐसे में लगभग डेढ महीने के लंबे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए लगभग महीने भर पहले से रोहित का न चुना जाना हैरान करने वाला है. सोचने वाली बात है कि आखिर की यह किस प्रकार की चोट है.
भारतीय टीम को खलेगी रोहित की कमी
इसके अलावा सुनील गावस्कर के अनुसार अगर रोहित शर्मा आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नहीं जाते हैं. तो यकीकन टीम इंडिया को इसका काफी हर्जाना भुगतना पड़ेगा. क्योंकि रोहित टेस्ट, वनडे और टी20आई में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रमुख स्तम्भ हैं.
इससे पहले साल 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी रोहित शर्मा ने अपने बल्ले कमाल दिखाया है. हालांकि बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है, अगर हिटमैन फिट होते हैं. तो वह टीम इंडिया के साथ ही ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे.