IPL 2020 KXIP vs RCB: हार के बाद एक और नई मुश्किल में फंसे विराट कोहली
Advertisement

IPL 2020 KXIP vs RCB: हार के बाद एक और नई मुश्किल में फंसे विराट कोहली

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ स्लो ओवर रेट को लेकर आरसीबी टीम के कप्तान विराट कोहली पर भारी जुर्माना लगाया गया है.

विराट कोहली (BCCI/IPL)

दुबई: आरसीबी (RCB) टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर  किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. गुरूवार को हुए इस मुकाबले में बेंगलोर की टीम को 97 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था.

  1. नई मुश्किल में विराट कोहली
  2. स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना
  3. 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा

यह भी पढ़ें- IPL 2020 KXIP vs RCB: तस्वीरों के जरिए जानिए मैच का पूरा किस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की प्रेस रिलीज के मुताबिक ‘आईपीएल के न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन से संबंधित आचार संहिता के अंतर्गत उनकी टीम का ये सीजन का पहला उल्लघंन था, कोहली पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया.’ किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान खूब चौके-छक्के लगाए यही वजह कि उनकी पारी करीब 1 घंटा 51 मिनट तक चली और इसका खामियाजा विराट कोहली को भुगतना पड़ा.

विराट कोहली के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया यह मैच भुलाने लायक था क्योंकि उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के शतकवीर कप्तान केएल राहुल (69 गेंद में 132 रन) के 2 कैच भी छोड़े थे जो उनकी टीम के लिये मंहगे साबित हुए और वह बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. कोहली ने राहुल के तब कैच छोड़े जब वह 83 रन और 89 रन पर खेल रहे थे.
(इनपुट-भाषा)

Trending news