जिसे ‘मोटा’ कहकर बाहर किया था विराट ने, उसी ने की उनके कमिटमेंट की तारीफ
Advertisement

जिसे ‘मोटा’ कहकर बाहर किया था विराट ने, उसी ने की उनके कमिटमेंट की तारीफ

भारत के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने कहा कि उनकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली की खेल के प्रति प्रतिबद्धता टीम के बाकी खिलाड़ियों के लिए प्ररेणादायी है.

सरफराज खान तब चर्चा में आए थे जब आरसीबी ने उन्हें क्रिस गेल की जगह रीटेन किया था. (फाइल फोटो)

बेंगलुरू : भारत के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने कहा कि उनकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली की खेल के प्रति प्रतिबद्धता टीम के बाकी खिलाड़ियों के लिए प्ररेणादायी है. सरफराज विराट की कप्तानी वाली बेंगलोर टीम का अहम हिस्सा हैं और बेंगलोर ने इस साल सरफराज को रिटेन भी किया था. जबकि टीम ने क्रिसगेल जैसे दिग्गज को रीटेन नहीं किया था. 

  1. बेंगलोर ने इस साल सरफराज को रिटेन भी किया था
  2. विराट ने कहा था कि वजन कम करके आओ
  3. खुद को फिट करके दिखाया था फिर सरफराज ने 

चैनल स्टार स्पोटर्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से इतर सरफराज ने कहा, "हमने विराट कोहली को बचपन से देखा है और उनके साथ खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है. टीम उनकी खेल को लेकर प्रतिबद्धता और फिटनेस को लेकर जुझारूपन से काफी प्रभावित है. अनुभवी खिलाड़ियों और कोचों ने हमें सकारात्मक रहने में मदद की है."

सरफराज चोट के कारण पिछला आईपीएल नहीं खेल पाए थे. इस साल वह इसकी भरपाई करने को तैयार होंगे. 

धोनी विश्वविद्यालय का ‘टापर’ है जबकि मैं अब भी पढ़ रहा हूं : कार्तिक

आरीसीबी के पास सरफराज के अलावा भी ऐसे कई खिलाड़ी थे जिन्हें रिटेन किया जा सकता था, लेकिन मैनेजमेंट ने सरफराज पर अपना भरोसा जताया. सरफराज ने आरसीबी में आने पर एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘विराट कोहली भाई, एबी डी विलियर्स, क्रिस गेल जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलना सपने जैसा है. ये वो खिलाड़ी हैं जिन्हें हम टीवी पर देखकर बड़े हुए. अब मैं उनके साथ खेल रहा हूं. बल्लेबाजी को लेकर मैंने उनसे बहुत सी तकनीक सीखी हैं.’

विराट ने 'मोटा' कहकर कर दिया था टीम से बाहर
सरफराज खान वही खिलाड़ी हैं, जिसे विराट कोहली ने यह कहकर टीम से बाहर कर दिया था कि पहले आप अपना वजन कम करें फिर आपको टीम में मौका दिया जाएगा. सरफराज ने विराट की उस बात को बेहद गंभीरता से लिया था और अपनी फिटनेस पर जमकर मेहनत की थी. एक साल बाद सरफराज ने विराट की बात मानते हुए अपनी फिटनेस में गजब का बदलाव किया और इस मेहनत का नतीजा सबके सामने हैं. 

चोट की वजह से 8 महीने रहे क्रिकेट से दूर
सरफराज खान 2007 में इंजरी की वजह से लगभग 8 महीने तक क्रिकेट से दूर थे. सरफराज ने एक इंटरव्यू में बताया कि, ''जब मुझे चोट लगी तो डॉक्टर ने 4 महीने तक बैट तक छूने से मना किया था. लेकिन, पापा (नौशाद खान) ने मुझे ढाई महीनों में ही क्रिकेट खेलने को कह दिया. वह जानते थे कि मैं ठीक हो जाउंगा, लेकिन वह चाहते थे कि मैं हमेशा क्रिकेट के संपर्क में रहूं.''  

हार्दिक पांड्या की जगह आए विजय शंकर से नाराज हुए फैन्स, कुछ ऐसे झेलना पड़ा गुस्सा

आरसीबी में रिटेन किए जाने के बाद सरफराज से एक वीडियो जारी कर टीम मैनेजमेंट को धन्यावाद दिया और कहा, 'आप सबका शुक्रिया, विराट भाई ने मुझ पर भरोसा जताया है. मुझे मौका मिलेगा तो मैं टीम के लिए अच्छा प्रर्दशन करुंगा.' 
(इनपुट आईएएनएस)

ये भी देखे

Trending news