IPL Playoffs से पहले आज इस खास मैच के लिए तैयार है वानखेड़े मैदान
Advertisement

IPL Playoffs से पहले आज इस खास मैच के लिए तैयार है वानखेड़े मैदान

आईपीएल 2018 के लिए प्लेऑफ की के मैच शुरु होने जा रहे हैं. क्वालिफायर 1 से पहले वानखेड़े मैदान पर महिला टी20 चैलेंज मैच होने जा रहा है जिसमें मंधाना और हरमनप्रीत की टीमों के बीच मुकाबला होगा. 

वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल क्वालिफायर 1 से पहले महिला टी20 चैलेंज मैच होगा. (फाइल फोटो)

मुंबई : आईपीएल के सीजन 11 के प्लेऑफ मैचों के शुरु होने से पहले महिला टी20 क्रिकेट मैच के लिए वानखेड़े मैदान तैयार है जिसमें मंगलवार को स्मृति मंधाना की कप्तानी में ट्रेलब्लेजर्स और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में सुपरनोवा की टीमों के बीच प्रदर्शनी मुकाबला होगा. इस मैच को देश में महिला टी 20 लीग के लिए पहला कदम माना जा रहा है.  बीसीसीआई ने खास तौर पर महिला टी20 टूर्नामेंट की संभावनाओं को तलाशने के लिए इस मैच का आयोजन किया है. 

  1. आईपीेएल के क्वालिफायर 1 मैच होने जा रहा है मुंबई में
  2. उसी मैदान पर महिला टी20 चैलेंज मैच होगा पहले
  3. स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की टीमें खेलेंगी

मैच में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगान शट और इंग्लैंड की डेनियल याट जैसी दिग्गज भी भाग ले रही हैं. यह मैच मंगलवार को ही चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले आईपीएल के पहले क्वालीफायर मैच से पहले दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. 

स्मृति ने पत्रकारों से कहा, ‘‘इस प्रदर्शनी मैच में खेलना हम सब के लिए काफी रोमांचक होने वाला है और हम इस मौके लिए बीसीसीआई के शुक्रगुजार हैं. यह आईपीएल की ओर एक कदम होगा और उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करें ताकि दर्शक तथा बीसीसीआई से जुडे़ लोग महिला आईपीएल के बारे में सोच सकें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर विश्व में महिला क्रिकेट को बढावा देना चाहता हैं. यह पहला मैच है जिसमें हम विदेशी खिलाड़ियों के साथ भारत में खेलेंगे. इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बन कर हम सभी रोमांचित हैं.’’ 

fallback

स्मृति ने कहा कि चार टीमों के साथ महिला आईपीएल को शुरू किया जा सकता है क्योंकि हमारे पास उतने खिलाड़ी नहीं हैं जिससे आठ टीमें बनाई जा सकें. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे टूर्नामेंट मे आठ टीमें नहीं हो सकती, लेकिन चार-पांच टीमों के साथ आईपीएल को शुरू किया जा सकता हैं. जाहिर तौर पर आठ टीम के साथ अभी नहीं.’’ 

उन्होंने कहा कि पुरूष आईपीएल के शुरूआती दो सत्र में विदेशी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन फिर भारतीय खिलाड़ियों का बेंच स्ट्रेथ मजबूत होता गया, शायद महिला क्रिकेट में भी ऐसा हो सकता है.

आक्रामक बल्लेबाज हरमनप्रीत ने माना कि खिलाड़ी लंबे समय से ऐसे मैच का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘हम उत्साहित है और लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे हैं जब आईपीएल की तरह किसी टूर्नामेंट में खेल सकें. खुशी है कि हमें कल ऐसा ही एक मौका मिलेगा और उम्मीद है कि यह अच्छा मैच होगा.’’

आठ नहीं लेकिन अभी चार-पांच टीमों से हो सकती है अगले साल शुरुआत
 हरमनप्रीत से जब पूछा गया कि क्या देश में इतने खिलाड़ी हैं जिससे चार टीमें बनायी जा सकें तो उन्होंने कहा, ‘‘हां मुझे लगता है , टी 20 और एकदिवसीय में हमारे पास लगभग 20 ऐसे खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. ए टीम में 30-35 खिलाड़ी हैं. सब कुछ कल के मैच पर निर्भर करेगा कि हमें लोगों से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है. अगर यह अच्छा रहा तो बीसीसीआई अगले साल से टी 20 टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है.’’ 

इसी मैच से पहले बीसीसीआई ने एक आईपीएल की ट्विटक हैंडल पर एक ट्वीट जारी किया है जिसमें महिला क्रिकेटर पूरे जोश के साथ कह रहीं हैं कि वे चैलेंज के लिए तैयार हैं. 

 सूजी बेट्स को भी लगता है कि भविष्य में महिला आईपीएल एक वास्तविकता हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘कल खेलने को लेकर सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं और भविष्य में महिला आईपीएल का आयोजन हो सकता है. जिसमें ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.’’ 

टीमें

आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसा हीली, सूजी बेट्स, दीप्ति शर्मा, बेथ मूनी, जेमिमा रौड्रिग्स, डेनियेले हाजेल, शिखा पांडे, ली ताहुहू, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, दयालान हेमलता. 

आईपीएल सुपरनोवा : हरमनप्रीत कौर (कप्तान) , डेनियेले याट, मिताली राज, मेग लैंनिंग, सोफी डेवाइन, एलिसे पेरी, वेदा कृष्णामूर्ति, मोना मेशराम, पूजा वस्त्रकार, मेगान शट, राजेश्वरी गायकवाड़, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया. 

Trending news