नई दिल्ली: 14 साल के लियोन मेंडोका (Leon Mendonca) भारत के 67वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. मेंडोका कोविड के कारण मार्च से ही यूरोप में फंसे थे. उन्होंने तीन महीनों में 16 टूर्नामेंट खेले इससे उनकी इलो रेंटिंग 140 अंक तक बढ़ गई.
अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने इस पर गौर करते हुए उन्हें ग्रैंडमास्टर की उपाधि दी. लियोन (Leon Mendonca) इस साल ग्रैंडमास्टर बनने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले जी. आकाश को यह उपाधि मिली थी.
Leon Mendonca becomes India's 67th GM at the age of 14 years 9 months and 17 days! In the last 9 months of lockdown, Leon has played 16 events in Europe and has reached a live rating of 2544, also scoring his 3 GM norms!
Read his inspiring story: https://t.co/J9QWU91mPF pic.twitter.com/kGmM4Yng84
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) December 31, 2020
उन्होंने अपना पहला जीएम नॉर्म अक्टूबर में रिगो शतरंज जीएम के राउंड रोबिन में हासिल किया था जबकि दूसरा नवंबर में बुडापेस्ट में. उनका अंतिम जीएम 30 दिसंबर को इटली के वर्गानी कप में मिली था.
ICC ने Ben Stokes को कर दिया ट्रोल, Wasim Jaffer ने भी लिए मजे; देखे Funny Memes
लियोन (Leon Mendonca) ने चेसबेस डॉट इन से बात करते हुए कहा, ‘मुझे यहां तक पहुंचाने में कई लोगों का योगदान रहा है. मैं सभी को तहे दिल से शुक्रिया कहता हूं. भगवान का, माता-पिता, बहन का आर्शीवाद के लिए शुक्रिया’.
Congrats Leon for becoming the 67 th Grandmaster. An inspiration for aspiring Grandmasters. I am so proud of your commitment and focus. Just amazing how your family and yourself stayed behind in Europe during the pandemic chasing the GM title! Enjoy the achievement!
— Viswanathan Anand (@vishy64theking) December 31, 2020
वहीं दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने मेंडोंका को बधाई दी हैं. उन्होंने कहा, ‘देश का 67 वां ग्रैंडमास्टर बनने पर लियोन को बधाई. ग्रैंडमास्टर बनने का सपना देखने वालों के लिए आप एक प्रेरणा है. मुझे आपकी प्रतिबद्धता और एकाग्रता पर गर्व है. जीएम नॉर्म हासिल करने के लिए आपका परिवार और आप महामारी के दौरान, जिस तरह यूरोप में रुके रहे उस पर गर्व है. इस उपलब्धि का आनंद लें’.
मेंडोंका के कोच विष्णु प्रसन्ना ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘वह कई बार रेटिंग हासिल करने के करीब पहुंच गये थे और उन्होंने जरूरी रेटिंग अंक को हासिल कर लिया. यह उपलब्धि आश्चर्यचकित करने वाली नहीं थी, लेकिन फिर भी वह दबाव में थे.'' मेंडोंका भारत लौटने से पहले इटली में एक और प्रतियोगिता में खेलेंगे’.