डोपिंग मामले में 11 अन्य रूसी एथलीटों पर आजीवन प्रतिबंध
Advertisement

डोपिंग मामले में 11 अन्य रूसी एथलीटों पर आजीवन प्रतिबंध

2014 में आयोजित हुए शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में उन्होंने जिन स्पर्धाओं में हिस्सा लिया था, उन स्पर्धाओं से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है. 

डोपिंग नियमों को ना मानने के चलते रूश के एथलीटों पर लगा आजीवन प्रतिबंध (फाइल फोटो)

लुसाने: अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने शुक्रवार (22 दिसंबर) को रूस के 11 अन्य एथलीटों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया है. इन एथलीटों पर 2014 शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में डोपिंग नियमों के उल्लंघन का आरोप है. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रतिबंधित किए गए एथलीटों पर डोपिंग के नियमों के उल्लंघन का आरोप है. इस कारण 2014 में आयोजित हुए शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में उन्होंने जिन स्पर्धाओं में हिस्सा लिया था, उन स्पर्धाओं से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है. 

  1. रूस के 11 एथलीटों पर लगा आजीवन प्रतिबंध
  2. आईओसी ने डोपिंग नियमों के उल्लंघन करने पर लगाया प्रतिबंध
  3. 2014 शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में किया था नियमों का उल्लंघन

इन 11 एथलीटों में 2014 में आयोजित हुए शीतकालीन ओलम्पिक खेलों रजत पदक विजेता एथलीट एल्बर्ट डेमचेंको शामिल भी शामिल हैं. इसके अलावा, इनमें स्पीट स्केटर इवान स्कोब्रेव, आर्टम कुजनेत्सोव, लुगेर तातयाना इवानोवा, निकिता क्रेयुकोव, एलेक्जेंडर बेस्मेर्तनेक और नतालिया मातवीना, लियुडमीला उदोबकीना, मेक्सिम बेलुगिन, तातियाना बुरिना और एना स्चुकिना शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: आज ही के दिन धोनी ने किया था डेब्यू....कुछ ऐसा रहा था उनका पहला मैच

आईओसी ने अब तक कुल 43 रूसी एथलीटों को प्रतिबंधित किया है. 

Trending news