लियोनेल मेसी ने एक वॉट्सएप मैसेज भेजा है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘हम एक साथ ही चैंपियंस लीग जीत सकते हैं. मैं चाहता हूं कि तुम वापस आओ.’
Trending Photos
बार्सिलोना: अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी (Lionel Messi) चाहते हैं कि नेमार एफसी बार्सिलोना (FC Barcelona) में उनका स्थान लें. जरूरत पड़ी तो इसके लिए मेसी बार्सिलोना छोड़ने को तैयार हैं. मेसी का यह बयान बार्सिलोना द्वारा मेसी के स्थान पर नेमार (Neymar) को अपने साथ जोड़ने का संकेत दिए जाने के बाद आया है.
फ्रांस फुटबॉल के मुताबिक मेसी ने बार्सिलोना (Barcelona) में अपने पूर्व साथी नेमार को एक वॉट्सएप मैसेज भेजा है, जिसमें मेसी ने लिखा है, ‘हम एक साथ ही चैंपियंस लीग जीत सकते हैं. मैं चाहता हूं कि तुम वापस आओ. मैं दो साल में बार्सिलोना छोड़ रहा हूं और तब आप अकेले हो जाओगे. ऐसे में तुम मेरी जगह ले सकते हो.’
यह भी पढ़ें: Year Ender 2019: शमी-बुमराह नहीं, ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाज रहा नंबर-1, IPL में भी वसूली पूरी कीमत
स्पेनिश क्लब का थिंक टैंक भी मानता है कि अगर लियोनेल मेसी गए तो सिर्फ अभी फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेल रहे नेमार ही मेसी की जगह ले सकते हैं. नेमार पहले बार्सिलोना के लिए खेल चुके हैं. पेरिस सेंट जर्मेन ने उन्हें रिकॉर्ड कीमत देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया था.
यह भी देखें: कोहली हैं इस दशक के किंग, सिर्फ रोहित दे पा रहे टक्कर