एशियाड और वर्ल्ड चैंपियनशिप में सुनहरा अभियान जारी रखना चाहती हूं: मनु भाकर
Advertisement

एशियाड और वर्ल्ड चैंपियनशिप में सुनहरा अभियान जारी रखना चाहती हूं: मनु भाकर

वह अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दस स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं जो इस किशोरी के लिये बड़ी उपलब्धि है.

16 वर्षीय खिलाड़ी बिना किसी दबाव के अगले महीने होने वाले एशियाई खेलों की तैयारियों में जुटी हैं.

नई दिल्ली. भारत की निशानेबाजी में नई सनसनी मनु भाकर से अब अपेक्षाएं बढ़ गई हैं लेकिन यह 16 वर्षीय खिलाड़ी बिना किसी दबाव के अगले महीने होने वाले एशियाई खेलों की तैयारियों में जुटी हैं.

झज्जर की निशानेबाज भाकर ने कहा, ‘‘मैं इन प्रतियोगिताओं (एशियाई खेल और फिर विश्व चैंपियनशिप) में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हूं लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं पदकों के बारे में नहीं केवल अगली प्रतियोगिताओं के बारे में सोच रही हूं. दबाव वहां होगा लेकिन वह हर जगह होता है.’’

भाकर 18 अगस्त से जकार्ता और पालेमबेंग में होने वाले एशियाई खेलों के लिए तीन स्पर्धाओं में उनके चयन पर उठे विवाद से भी प्रभावित नहीं है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली भाकर एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल और मिश्रित एयर पिस्टल में हिस्सा लेगी. वह अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दस स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं जो इस किशोरी के लिये बड़ी उपलब्धि है.

एशियाई मिश्रित टीम स्पर्धा के लिए नजरअंदाज किए जाने पर अनुभवी हीना सिद्धू ने भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) की आलोचना की और हरियाणा की निशानेबाज के संदर्भ में कहा कि महासंघ अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिये नियम बदल रहा है. जिन पसंदीदा खिलाड़ियों की बात की जा रही है उनमें भाकर भी है लेकिन वह इससे बेफिक्र है.

'गोल्डन गर्ल' मनु भाकर ने जर्मनी में लहराया तिरंगा, वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड

भाकर ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ खेलने से मतलब रखती हूं, बस. अगर उन्होंने मुझे तीन स्पर्धाओं के लिए चुना है तो अच्छा है और अगर वे मुझे एक स्पर्धा के लिये चुनते तो तब भी मुझे अच्छा लगता और अगर वे मेरा चयन नहीं करते तो तब भी मैं बुरा नहीं मानती. उन्होंने कहा, ‘‘मैं चयन के बारे में नहीं सोचती। मैं इन चीजों को खुद पर हावी नहीं होने देती.’’

एशियाई खेलों के बाद आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप होगी जो 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिये पहली कोटा प्रतियोगिता भी होगी. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 31 अगस्त से दक्षिण कोरिया में शुरू होगी.

(इनपुट- भाषा)

 

ये भी देखे

Trending news