मैरीकॉम को मिल सकता है देश का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान, 8 और खिलाड़ी होंगी सम्मानित
Advertisement

मैरीकॉम को मिल सकता है देश का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान, 8 और खिलाड़ी होंगी सम्मानित

आज तक देश की किसी भी महिला खिलाड़ी को पद्म विभूषण पुरस्कार नहीं मिला है. 

एमसी मैरीकॉम विश्व चैंपियनशिप में सात मेडल जीतने वाली दुनिया की अकेली बॉक्सर हैं. (फोटो: IANS)

नई दिल्ली: दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली नौ महिला खिलाड़ियों को पद्म पुरस्कारों (Padma Awards) से सम्मानित किया जा सकता है. खेल मंत्रालय ने इन खिलाड़ियों की सूची तैयार कर ली है. छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (MC Mary Kom) को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा सकता है. यह देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. बैडमिंटन विश्व चैंपियन पीवी सिंधु (PV Sindhu) का नाम पद्म भूषण के लिए भेजा गया है. 

बॉक्सर एमसी मैरीकॉम को अगर पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाता है तो वे यह सम्मान पाने वालीं देश की पहली महिला खिलाड़ी होंगी. मैरीकॉम को पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कारों से पहले ही सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें 2003 में अर्जुन अवॉर्ड दिया गया था. मैरीकॉम विश्व चैंपियनशिप में सात मेडल (6 गोल्ड, 1 सिल्वर) जीतने वाली दुनिया की एकमात्र बॉक्सर हैं. 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा में नया सहवाग ढूंढ़ रही है टीम इंडिया! क्या उम्मीद पर खरे उतरेंगे ‘हिटमैन’

सूत्रों के मुताबिक पीवी सिंधु समेत आठ खिलाड़ियों के नाम पद्म भूषण के लिए फाइनल किए गए हैं. इनमें मणिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगाट (कुश्ती), रानी रामपाल (हॉकी), हरमनप्रीत कौर (क्रिकेट), सुमा शिरूर (निशानेबाज) और ताशी मलिक व नुंग्शी मलिक (दोनों पर्वताराही) शामिल हैं. ताशी और नुंग्शी बहन हैं. 

यह भी पढ़ें: महिला प्रशंसक ने फुटबॉल के लिए खुद को लगा ली आग, स्टेडियम में बैन का कर रही थी विरोध

सूत्रों के मुताबिक खेल मंत्रालय ने पद्म पुरस्कारों के लिए इन खिलाड़ियों के नाम को अंतिम रूप दे दिया है. हालांकि, खेल मंत्री किरेन रिजीजू (Kiren Rijiju) ने अभी इसे मंजूरी नहीं दी है. जैसे ही रिजीजू इसे अपनी सहमति देंगे, वैसे इन नामों की सिफारिश गृह मंत्रालय की पद्म अवॉर्ड्स कमेट को भेज दी जाएगी. 

Trending news