मीराबाई को सलमान खान और मछली की चटनी पसंद, नीरज चोपड़ा को भाते हरियाणवी गीत
Advertisement

मीराबाई को सलमान खान और मछली की चटनी पसंद, नीरज चोपड़ा को भाते हरियाणवी गीत

खेल पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों ने अपने निजी अनुभव और पसंद-नापसंद साझा किए.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया. (फोटो: PTI)

नई दिल्ली: देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न के लिए चुनी गईं एस. मीराबाई चानू को सलमान खान की फिल्में देखना पसंद हैं. जबकि, कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में जेवलिन थ्रो का गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा को हरियाणवी गीत बेहद अच्छे लगते हैं. नीरज को मंगलवार को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और मीराबाई को ‘खेल रत्न’, हिमा दास और नीरज बने ‘अर्जुन’, देखें पूरी लिस्ट

फुरसत में नेहा के गाने सुनती हैं मीराबाई 
मीराबाई चानू और नीरज चोपड़ा समेत कई खेल पुरस्कार विजेताओं ने ‘इंडिया स्पोर्ट्स फैन’ द्वारा आयोजित चर्चा में अपने निजी अनुभव साझा किए. मीराबाई ने कहा कि उन्हें सलमान की फिल्मों के अलावा गायिका नेहा कक्कड़ के गाने बेहद पसंद हैं. इसके अलावा, उन्हें पारंपरिक व्यंजन मछली की चटनी भी अच्छी लगती हैं.

fallback
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मीराबाई चानू को खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया. (फोटो: IANS) 

‘क्वीन’ की प्रशंसक श्रेयसी को मटन पसंद 
जेवलिन थ्रो में विश्व भर में अपनी काबिलियत का परचम लहराने वाले नीरज को हरियाणवी गीतों के अलावा हरी साग और घर की लस्सी अच्छी लगती है. कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली श्रेयसी सिंह को व्यंजन में अपने पैतृक पकवान मटन दो प्याजा का स्वाद बेहद अच्छा लगता है. वे कंगनी रनौत की फिल्म 'क्वीन' की प्रशंसक हैं. 

राही को करीना-शाहिद की ‘जब वी मेट’ पसंद 
बॉलीवुड स्टार के दीवानों में कोल्हापुर निवासी एशियन चैंपियन राही सरनोबत भी शामिल हैं. उन्हें करीना कपूर और शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म 'जब वी मेट' पसंद हैं. इसके अलावा, अर्जुन पुरस्कार से नवाजे जा चुके शूटर अंकुर मित्तल को छोले-भटूरे बेहद पसंद हैं. इसके लिए वे कभी-कभी अपनी डाइट में भी कमी कर देते हैं.  

यह भी पढ़ें: रोनाल्डो और मेसी की 10 साल की बादशाहत खत्म कर लुका मोड्रिच बने दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर

'इंडिया स्पोर्ट्स फैन' द्वारा आयोजित चर्चा में मीराबाई, नीरज के अलावा, भारतीय एथलीट जिनसन जॉनसन, एन.सिक्की रेड्डी, मनप्रीत सिंह, सुमित मलिक, सविता पुनिया, राही सरनोबत, अंकुर, श्रेयसी, गणेशन साथियान, पूजा कादियान, अंकुर धामा, सतीश कुमार, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता चेनंदा अखिया कुट्टप्पा, बॉबी अलॉसियस, तारक सिन्हा, लोबो क्लेरैंस, विजय शर्मा और सुखदेव सिंह पन्नू शामिल थे. 

Trending news