बैडमिंटन: मेघना-तसनीम ने जीता एशियन जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड, भारत ने जीते 5 मेडल
Advertisement

बैडमिंटन: मेघना-तसनीम ने जीता एशियन जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड, भारत ने जीते 5 मेडल

अंडर 15 वर्ग में प्रणव राव गंधाम और पी साई विष्णु की जोड़ी भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रही.

एशियन जूनियर चैंपियनशिप में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को पांच मेडल (PIC : IANS)

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप (अंडर 17 और अंडर 15) में पांच मेडल जीतने में सफल रहे. मेघना रेड्डी और तसनीम मीर ने अंडर 15 वर्ग में लड़कियों के डबल्स वर्ग का खिताब जीता. उन्होंने यिओ जिन गोंग और डा यियोन जियोंग की जोड़ी को फाइनल में 23-21 21-18 से हराया. चैंपियनशिप रविवार को म्यांमार के मंडालाय में संपन्न हुई. 

मेइराबा लुआंग और अदिति भट्ट ने अंडर 17 वर्ग में क्रमश: लड़कों और लड़कियों के एक वर्ग के ब्रॉन्ज मेडल जीते. एस शंकर मुथुस्वामी ने अंडर 15 लड़कों के एकल वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता. 

अंडर 15 वर्ग में प्रणव राव गंधाम और पी साई विष्णु की जोड़ी भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रही.

शंकर को सेमीफाइनल में कोरिया के ब्युंग जेई किम के खिलाफ कड़े मुकाबले में 15-21 19-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि अदिति को इंडोनेशिया की एशया सविता फतेतानी के खिलाफ 12-21 13-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

मेइराबा ने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन उन्हें कोरिया के योंग जिन के खिलाफ 21-19 16-21 10-21 से हार झेलनी पड़ी.

Trending news