धोनी के बाद क्लार्क ने वनडे नियमों में बदलाव की मांग की
Advertisement

धोनी के बाद क्लार्क ने वनडे नियमों में बदलाव की मांग की

वनडे क्रिकेट में चार फील्डरों के नियम पर महेंद्र सिंह धोनी के सुर में सुर मिलाते हुए आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने रविवार को कहा कि वह 30 गज के भीतर पांच फील्डर रखने के पक्ष में है जिससे गेंदबाजों को भी अधिक मौके मिल सके।

धोनी के बाद क्लार्क ने वनडे नियमों में बदलाव की मांग की

मेलबर्न : वनडे क्रिकेट में चार फील्डरों के नियम पर महेंद्र सिंह धोनी के सुर में सुर मिलाते हुए आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने रविवार को कहा कि वह 30 गज के भीतर पांच फील्डर रखने के पक्ष में है जिससे गेंदबाजों को भी अधिक मौके मिल सके।

आस्ट्रेलिया को पांचवां विश्व कप दिलाकर वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके क्लार्क ने कहा, ‘‘मैं 30 गज के भीतर चार की बजाय पांच फील्डर रखने का पक्षधर हूं। इससे गेंदबाज को अधिक मौके मिलते हैं और मुकाबला बराबरी का होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे सिर्फ इतना फर्क होगा कि उतने रन नहीं बनेंगे जितने इस टूर्नामेंट में बनते देखे गए हैं ।’’ उन्होंने हालांकि कहा कि यह उनकी निजी राय है। उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी निजी राय है। वैसे क्रिकेट को इतना मनोरंजक बनाने का श्रेय आईसीसी को दिया जाना चाहिये। नियमों में बदलाव के कारण आपको ऐसी बल्लेबाजी भी देखने को मिली । लोग वनडे में 200 रन बना रहे हैं जो अद्भुत है।’’

Trending news