नई दिल्ली : आईपीएल शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के खिलाड़ी मोहम्मद कैफ के घर एक बड़ी खुशी खबरी आई है. कैफ की बीवी पूजा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. दूसरी बार पिता बने कैफ ने इस बात की जानकारी खुद टि्वटर पर दी. उन्होंने इस ट्वीट में कहा,‘हमें यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में एक नए सदस्य की एंट्री हुई है, पूजा और मैं एक बेटी के पैरेंट्स बने हैं.' बाद में कैफ ने एक और ट्वीट करके नन्ही बेटी के साथ अपना फोटो पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि यह खुशी का अहम क्षण है. आप सभी को शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद..
What a feeling ! Holding my little bundle of joy .Thank you everyone for your wonderful wishes and prayers pic.twitter.com/7vdSGtNCSG
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 5, 2017
टीम इंडिया के सदस्य के रूप में कैफ के साथ खेले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले, मुरली कार्तिक, इरफान पठान, और फिल्म अभिनेता बोमन ईरानी ने कैफ को बधाई दी है. वीरेंद्र सहवाग ने कैफ को टि्वटर पर बधाई दी.
Badhaiyan @MohammadKaif .Catching her with so much love and pride. Love to the little one and family. https://t.co/JjCv6ey4V0
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 5, 2017
सचिन तेंदुलकर ने अपने शुभकामना संदेश में लिखा, 'मोहम्मद कैफ आपको और पूजा को बहुत-बहुत बधाई. बेबी गर्ल को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.'
Many congratulations to Pooja and you @MohammadKaif... loads of love and blessings to the baby girl.
— sachin tendulkar (@sachin_rt) April 4, 2017
टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने ट्वीट किया, 'कैफ और पूजा को बेबी गर्ल के माता-पिता बनने पर बधाई. आप सभी को स्वस्थ और खुशहाल जीवन की ढेर सारी शुभकामनाएं.'
Congratulations to @MohammadKaif and Pooja on becoming parents to a beautiful baby girl. Wish you all a healthy and happy life.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) April 4, 2017
हरभजन सिंह ने अपने संदेश में लिखा, 'इस क्लब में स्वागत है मो. कैफ. आपको, पूजा और बेबी गर्ल के स्वस्थ जीवन की शुभकामना और ढेर सारा प्यार.'
Welcome to the club @MohammadKaif! Wishing you, Pooja and the baby a healthy life. Lots of love!
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 4, 2017
इरफान पठान
Mubaraka bhai saab hope both baby n bhabhi r fine n healthy @MohammadKaif
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 4, 2017
बोमन ईरानी
Super news!!!! Love and blessings dost. https://t.co/V8OHg1L23k
— Boman Irani (@bomanirani) April 4, 2017
गौरतलब है कि कैफ की पूजा यादव से मुलाकात एक फ्रेंड के जरिए हुई थी. चार साल की डेटिंग के बाद दोनों ने 2011 में शादी की. मूलत: यूपी के कैफ इस समय रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की ओर से खेल रहे हैं. कैफ ने भारत की तरफ से खेलते हुए 13 टेस्ट और 125 वनडे मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में शानदार प्रदर्शन और भारत को जीत दिलाने के लिए उन्हें विशेष रूप से याद किया जाता है.
बता दें कि 5 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के दसवें सीजन में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. यूपी के इलाहाबाद के रहने वाले मोहम्मद कैफ 2017 आईपीएल में गुजरात लायंस के साथ सहायक कोच के रूप में जुड़े हैं. आपको बता दें मोहम्मद कैफ और पूजा यादव की मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी. चार साल की डेटिंग के बाद दोनों ने 2011 में शादी करने का फैसला किया था.