मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी से प्रभावित किया : रिचर्ड हैडली
Advertisement

मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी से प्रभावित किया : रिचर्ड हैडली

भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मोहम्मद शमी को अपने करियर की सबसे बड़ी तारीफ मिली जब महानतम तेज गेंदबाजों में शुमार सर रिचर्ड हैडली ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में इस युवा तेज गेंदबाज के प्रयास को काफी प्रभावशाली करार दिया।

मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी से प्रभावित किया : रिचर्ड हैडली

हैमिल्टन : भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मोहम्मद शमी को अपने करियर की सबसे बड़ी तारीफ मिली जब महानतम तेज गेंदबाजों में शुमार सर रिचर्ड हैडली ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में इस युवा तेज गेंदबाज के प्रयास को काफी प्रभावशाली करार दिया।

न्यूजीलैंड के इस महान क्रिकेटर ने कहा कि टेस्ट और त्रिकोणीय श्रृंखला में लचर प्रदर्शन के बाद भारतीय गेंदबाजी इकाई ने वापसी करते हुए काफी प्रभावित किया है।

हैडली ने यहां विश्व कप के प्रचार कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से सोमवार को कहा, ‘मैं कुछ महीने पहले की तुलना में अब भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण से अधिक प्रभावित हूं। आस्ट्रेलिया में (टेस्ट श्रृंखला के संदर्भ में) मुझे लगता है कि वे लाइन और लेंथ को लेकर संघर्ष कर रहे थे। उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी थी। उन्हें अब इसका हल निकाल लिया है। विशेष रूप से शमी काफी प्रभावशाली है।’ उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी उनका कमजोर पक्ष है लेकिन उन्होंने इसका हल निकाल लिया है। यह उन्हें टूर्नामेंट में काफी प्रतिस्पर्धी बना देगा।’

न्यूजीलैंड के सच्चे समर्थक के रूप में हैडली ने सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी इकाई के लिए वोट टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट की अपने देश की जोड़ी को दिया। उन्होंने कहा, ‘चार सर्वश्रेष्ठ आक्रमण न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और भारत के हैं। हमारे आक्रमण ने साबित कर दिया है कि वे अभी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। साउथी और बोल्ट ने 13-13 विकेट हासिल किए हैं जबकि डेनियल विटोरी ने 12। हमारे टीमों को आलआउट किया है जो दिखाता है कि हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’

हैडली ने कहा, ‘कुछ अन्य टीमों के पास भी अच्छे आक्रमण हैं। आस्ट्रेलिया के पास मिशेल स्टार्क और मिशेल जानसन के रूप में अच्छा आक्रमण है। स्टेन दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और मोर्कल उसका साथ दे रहा है। दक्षिण अफ्रीका को हालांकि पांचवें अच्छे गेंदबाज की कमी के कारण नाकआउट में जूझना पड़ सकता है।’

Trending news