मोटरस्पोर्ट: ऐश्वर्या का बड़ा कमाल, FIM वर्ल्ड कप जीत रच दिया इतिहास
Advertisement
trendingNow1562136

मोटरस्पोर्ट: ऐश्वर्या का बड़ा कमाल, FIM वर्ल्ड कप जीत रच दिया इतिहास

ऐश्वर्या इसी के साथ मोटरस्पोर्ट में विश्व कप जीतने वाली पहली रेसर बन गई हैं.

ऐश्वर्या इसी के साथ मोटरस्पोर्ट में विश्व कप जीतने वाली पहली रेसर बन गई हैं.  (फोटो: IANS)

वार्पालोटा (हंगरी): बेंगलुरू की रहने वाली ऐश्वर्या पिस्सी ने महिला वर्ग में एफआईएम विश्व कप (FIM World Cup) का खिताब अपने नाम कर लिया है. ऐश्वर्या इसी के साथ मोटरस्पोर्ट में विश्व कप जीतने वाली पहली रेसर बन गई हैं. उन्होंने रविवार को चैम्पियनशिप के अंतिम राउंड में यह ऐतिहासिक सफलता हासिल की. वह जूनियर वर्ग में भी दूसरे स्थान पर रहीं.

ऐश्वर्या ने दुबई में खेले गए पहले राउंड में जीत हासिल की थी. पुर्तगाल में खेले गए अगले राउंड में वह तीसरे, स्पेन में खेले गए राउंड में वह पांचवें और हंगरी में चौथे स्थान पर रहीं. इन सभी को मिलाकर उन्होंने कुल 65 अंक अपने खाते में डाले जो पुर्तगाल की रिता विएरा से सिर्फ चार अंक ज्यादा थे.

ऐश्वर्या ने कहा, "यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर है, लेकिन मुझे अपने ऊपर विश्वास था और मैं छह महीने के बाद बाइक पर वापसी करने को लेकर प्रतिबद्ध थी. इसलिए विश्व कप जीतना मेरे लिए बड़ी बात है. यहां मिले अनुभव से मैं अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की कोशिश करूंगी."

Trending news