VIDEO: नंगे पैर 11 सेकंड में 100 मीटर दौड़ता है यह एथलीट, अब सरकार ट्रेनिंग दिलाएगी
Advertisement
trendingNow1562687

VIDEO: नंगे पैर 11 सेकंड में 100 मीटर दौड़ता है यह एथलीट, अब सरकार ट्रेनिंग दिलाएगी

मध्य प्रदेश के एथलीट 19 साल के रामेश्वर गुर्जर सड़कों पर नंगे पैर दौड़ते हैं. 

रामेश्वर गुर्जर की यह तस्वीर वीडियो ग्रैब से ली गई है.

भोपाल: सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक सड़क पर दौड़ रहा है. इस युवक का नाम रामेश्वर गुर्जर है. वह मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के निवासी है. इस वीडियो ने सरकार का ध्यान अपनी ओर खींचा है. राज्य के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने रामेश्वर को भोपाल में बेहतर प्रशिक्षण देने की बात कही है.

रामेश्वर गुर्जर (19) धावक हैं और वह नंगे पांव सड़क पर दौड़ते हैं. उनका यह वीडियो पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि रामेश्वर 100 मीटर की दौड़ 11 सेकंड में पूरी करते हैं. 

यह भी पढ़ें: INDvsWI: आज क्रिकेट को अलविदा कह देंगे क्रिस गेल, जानें उनके 15 विश्व रिकॉर्ड

जीतू पटवारी ने मंगलवार को रामेश्वर को भोपाल आमंत्रित करते हुए अधिकारियों से कहा, ‘ऐसी प्रतिभा को बेहतर खेल सुविधा, अच्छे शूज और प्रशिक्षण दिया जाए, तो वह 100 मीटर की दूरी 9 सेकंड में ही तय कर सकता है.’ खेल मंत्री ने रामेश्वर की तरह उभरती ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. 

 

रामेश्वर गुर्जर ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. उनके परिवार में माता-पिता और पांच भाई-बहन हैं. पूरा परिवार खेती-किसानी करता है. रामेश्वर ने परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आगे पढ़ाई नहीं की. रामेश्वर खेल मंत्री के आमंत्रण से खुश है. रामेश्वर का कहना है कि उन्हें एक मौका भर मिल जाए, तो किसी भी रेस में प्रदेश और देश का नाम रोशन कर के रहेंगे. 

 

बता दें कि 100 मीटर की रेस सबसे कम समय में पूरी करने का रिकॉर्ड जमैका के उसैन बोल्ट के नाम है. वं 9.58 सेकंड में यह दूरी तय कर चुके हैं. भारत का कोई भी एथलीट 10 सेकंड से कम समय में 100 मीटर की रेस नहीं पूरी कर सका है. 

 

Trending news