अमेरिकी ओपन में अपना खिताब बचाने उतरेंगी ओसाका, कहा- कुछ महीने काफी मुश्किल रहे
Advertisement
trendingNow1557860

अमेरिकी ओपन में अपना खिताब बचाने उतरेंगी ओसाका, कहा- कुछ महीने काफी मुश्किल रहे

इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाली ओसाका ने कहा कि इस जीत के बाद से उनके लिए टेनिस खेलना आसान नहीं रहा है.

21 साल की ओसाका 26 अगस्त से शुरू होने जा रहे अमेरिकी ओपन में अपना खिताब बचाने उतरेंगी. (फोटो साभार: Instagram/naomiosaka)

न्यूयॉर्क: पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जापान की महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने कहा है कि पिछले कुछ महीने उनके लिए काफी मुश्किल रहे हैं. 21 साल की ओसाका 26 अगस्त से शुरू होने जा रहे अमेरिकी ओपन में अपना खिताब बचाने उतरेंगी. ओसाका ने पिछले साल सितंबर में अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-4 से हराकर अमेरिकी ओपन के रूप में अपना पहला बड़ा खिताब जीता था.

बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक, इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाली ओसाका ने कहा कि इस जीत के बाद से उनके लिए टेनिस खेलना आसान नहीं रहा है. ओसाका हाल के समय में खराब प्रदर्शन के दौर से गुजर रही हैं.

ओसाका ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "पिछले कुछ महीने मेरे लिए काफी मुश्किल रहे हैं. मैं उन लोगों को धन्यवाद देती हूं, जो मुझे खेलते देखना पसंद करते हैं. जब भी चीजें गलत होती है तो इसके लिए मैं खुद को 100 प्रतिशत जिम्मेदार मानती हूं."

मौजूदा चैंपियन ओसाका और वल्र्ड नंबर-1 एश्लेग बार्टी सहित 13 ग्रैंड स्लैम विजेता महिला खिलाड़ी अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. ओसाका और सेरेना विलियम्स के अलावा दो बार की चैंपियन और सेरेना की बहन वीनस विलियम्स, 2016 की चैंपियन एंजेलिक केर्बर और 2006 की चैंपियन मारिया शारापोवा ने भी टूर्नामेंट में अपनी चुनौती पेश करेंगी.

ओसाका ने कहा, "मेरे करियर में सबसे खराब महीनों में भी कुछ बेहतरीन समय आए हैं क्योंकि मैं नए लोगों से मिली हूं और उन चीजों को करने में सक्षम रहा हूं जिन्हें मैंने पहले कभी करने के बारे में सोची भी नहीं थी."

ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के बाद ओसाका कोच सासा बाजिन से अलग हो गई थी. इसके बाद वह चोट के कारण स्टटगार्ट ओपन और इटालियन ओपन में नहीं खेली थी जबकि फ्रेंच ओपन और विंबलडन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, "मैंने सीखने के बजाय बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है, जोकि मैं हमेश करती हूं. मैंने खुद से काफी कुछ सीखा है और पिछले कुछ वर्षो से खुद को बेहतर किया है."

Trending news