IOA अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा को चुना गया इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी का मेंबर
बत्रा ने साथ ही साथ आईओसी के सदस्य बनने की शपथ ली और अपनी जिम्मेदारियों के निर्वाहन का वादा किया.
Trending Photos
)
लुसाने: इंटरनेशनल हॉकी महासंघ (FIH) और भारतीय ओलम्पिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा को बुधवार को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) का सदस्य चुना गया. यहां जारी आईओसी के सत्र में बत्रा को इस संस्था के सदस्य के तौर पर चुना गया. बत्रा के इस चुनाव के साथ ही आईओसी में भारतीय सदस्यों की संख्या दो हो गई है. नीता अंबानी भी आईओसी की सदस्य हैं.
आईओसी सत्र में हुए चुनाव में बत्रा को कुल 58 वोट मिले. कुल 64 वोट थे लेकिन दो लोग अनुपस्थिति रहे और इसी कारण कुल पड़ने वाले वोटों की संख्या 62 जिसमें से सिर्फ चार ही बत्रा के खिलाफ गए.
बत्रा ने साथ ही साथ आईओसी के सदस्य बनने की शपथ ली और अपनी जिम्मेदारियों के निर्वाहन का वादा किया.
भारत ने 2023 आईओसी सीजन की मुंबई में मेजबानी की पेशकश की
भारत ने इंटरनेशनल ओलंपिक समिति के 2023 में होने वाले सीजन की मुंबई में मेजबानी करने के लिये मंगलवार को अपना दावा पेश किया. इस सत्र में 2030 शीतकालीन ओलंपिक के मेजबान शहर का चुनाव किया जा सकता है. भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और आईओसी सदस्य नीता अंबानी ने आईओसी की संचालन संस्था के 134वें सत्र से इतर आईओसी प्रमुख थॉमस बाक को औपचारिक बोली पत्र सौंपा.
बत्रा ने कहा, ‘‘भारत 2022-23 में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा और भारतीय खेलों के लिये इससे बेहतर क्या हो सकता है कि इस अवसर पर संपूर्ण ओलंपिक समुदाय-परिवार भारत में उपस्थित रहे.’’
(इनपुट-एजेंसी)