Tokyo Olympics: Neeraj Chopra नहीं, Closing Ceremony के दौरान इस खिलाड़ी के हाथ में होगा तिरंगा
Advertisement

Tokyo Olympics: Neeraj Chopra नहीं, Closing Ceremony के दौरान इस खिलाड़ी के हाथ में होगा तिरंगा

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भले ही भारत के सबसे कामयाब खिलाड़ी हैं, लेकिन क्लोजिंग सेरेमनी (Closing Ceremony) वो तिरंगा नहीं थामेंगे.

(फोटो-Reuters)

टोक्यो: भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का सफर शानदार रहा है, लेकिन अब चंद घंटों के बाद इसकी क्लोजिंग सेरेमनी (Closing Ceremony) आयोजित की जाएगी.  रविवार को होने वाले समापन समारोह में जितने भारतीय प्लेयर्स चाहें इस में हिस्सा ले सकते हैं लेकिन सिर्फ 10 अधिकारी ही इसमें शामिल होंगे

  1. 8 अगस्त को टोक्यो ओलंपिक खत्म
  2. नीरज चोपड़ा नहीं बनेंगे ध्वजवाहक
  3. बजरंग पूनिया के हाथ में होगा तिरंगा

ट्रैक सूट में नजर आएंगे इंडियन प्लेयर्स

टोक्यो ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी (Tokyo Olympics Opening Ceremony) में भारतीय खिलाड़ियों ने जहां पारंपरिक पोशाक पहनी वहीं वो क्लोजिंग सेरेमनी (Closing Ceremony) में ट्रैक सूट पहने हुए नजर आएंगे. भारतीय समयानुसार शाम 4 बजकर 30 मिनट से शुरू होने वाले समारोह में हॉकी और कुश्ती के ज्यादातर खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.
 

fallback

बजरंग पूनिया संभालेंगे तिरंगा

ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले रेसलर बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) टोक्यो ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी (Tokyo Olympics Closing Ceremony) में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे. उनके हाथों में तिरंगा झंडा होगा. गौरतलब है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक थे.
 

fallback

नीरज चोपड़ा को भविष्य में मिलेगा मौका

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) के प्रोटोकॉल के मुताबिक टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एशियन गेम्स (Asian Games) और कॉमनवेल्थ गेम्स सहित भविष्य की खेल प्रतियोगिताओं में देश के ध्वजवाहक बनेंगे.

 

fallback

 

 

Trending news