फेडरर को हराकर जोकोविच ने रिकॉर्ड लगातार चौथा टूर फाइनल्स खिताब जीता
Advertisement

फेडरर को हराकर जोकोविच ने रिकॉर्ड लगातार चौथा टूर फाइनल्स खिताब जीता

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कल रात रोजर फेडरर को 6-3, 6-4 से हराकर रिकॉर्ड लगातार चौथी बार एटीपी टूर फाइनल्स जीत लिया।

फेडरर को हराकर जोकोविच ने रिकॉर्ड लगातार चौथा टूर फाइनल्स खिताब जीता

लंदन: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कल रात रोजर फेडरर को 6-3, 6-4 से हराकर रिकॉर्ड लगातार चौथी बार एटीपी टूर फाइनल्स जीत लिया।

जोकोविच टूर्नामेंट के 46 साल के इतिहास में पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार चार बार खिताब जीता है। सत्र के इस आखिरी टूर्नामेंट में पांच जीत दर्ज करके वह पीट सम्प्रास और इवान लैंडल की जमात में शामिल हो गए। सिर्फ फेडरर ने उनसे अधिक छह टूर फाइनल्स खिताब जीते हैं।

रिकॉर्ड 15वां टूर फाइनल खेल रहे जोकोविच ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस साल 88 मैचों में रिकॉर्ड 82वीं जीत दर्ज की। उन्हें जीत के साथ 1.05 मिलियन डॉलर मिले। इस साल जोकोविच ने विम्बलडन, ऑस्ट्रेलियाई ओपन और अमेरिकी ओपन खिताब भी अपने नाम किये थे।

 

Trending news