हॉकी: भारत ने बनाया गोल्डन डबल, महिला टीम ने भी जीता ओलंपिक टेस्ट इवेंट
topStories1hindi565364

हॉकी: भारत ने बनाया गोल्डन डबल, महिला टीम ने भी जीता ओलंपिक टेस्ट इवेंट

भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक टेस्ट इवेंट के फाइनल में जापान को हराया. पुरुष वर्ग का खिताब भी भारत ने ही जीता है

हॉकी: भारत ने बनाया गोल्डन डबल, महिला टीम ने भी जीता ओलंपिक टेस्ट इवेंट

टोक्यो: भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक टेस्ट इवेंट (Olympic Test Event) में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है. उसने बुधवार को यहां खेले गए फाइनल में जापान को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराया. भारतीय टीम के लिए इस मैच में नवजोत कौर और लालरेमसियामी ने गोल किए. जापान की ओर से एकमात्र गोल मिनामी शिमिजू ने दागा. 


लाइव टीवी

Trending news