ओलंपिक में 20 साल बाद दिखेगा भारतीय घुड़सवार, जानें किसने किया क्वालिफाई
Advertisement

ओलंपिक में 20 साल बाद दिखेगा भारतीय घुड़सवार, जानें किसने किया क्वालिफाई

Tokyo Olympic 2020: यह ओलंपिक के इतिहास में सिर्फ तीसरा मौका होगा जब कोई भारतीय चुनौती देता नजर आएगा. 

ओलंपिक में 20 साल बाद दिखेगा भारतीय घुड़सवार, जानें किसने किया क्वालिफाई

नई दिल्ली: दो दशक में ऐसा पहली बार होगा जब ओलंपिक खेलों में इक्वेस्टेरियन (घुड़सवारी) में कोई खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. एशियन गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट फवाद मिर्जा ने टोक्यो ओलंपिक-2020 (Tokyo Olympics 2020) का टिकट कटा लिया है. वे 20 साल में ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय घुड़सवार होंगे. फवाद मिर्जा (Fouaad Mirza) इस बात से बेहद खुश हैं कि वे ओलंपिक इक्वेस्टेरियन (Equestrian) में भारत को कोटा दिला सके. उन्होंने इससे पहले एशियन गेम्स में 36 साल से चला आ रहा पदकों का सूखा खत्म किया था. 

फवाद मिर्जा का टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में खेलना पिछले साल नवंबर में ही तय हो गया था, लेकिन तब इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी. यह घोषणा मंगलवार को हुई जब इंटरनेशनल इक्वेस्टेरिन फेडेरेशन (एफईआई) ने अपनी रैंकिंग जारी की. फवाद दक्षिण-पूर्व एशिया-ओसनिया जोन में सबसे ज्यादा ओलंपिक क्वालीफिकेशन अंक हासिल करने वाले राइडर बनकर उभरे और ओलंपिक कोटा हासिल करने में सफल रहे. 

यह भी पढ़ें: रैंकिंग: कोहली की बादशाहत के लिए खतरा बना युवा खिलाड़ी, दे रहा कड़ी चुनौती

फवाद से पहले भारत के सिर्फ दो घुड़सवार विंग कमांडर आईजे लाम्बा (1996) और इम्तियाज अनीस (2000) ही भारत को इक्वेस्टेरियन में ओलंपिक कोटा दिला सके थे. फवाद मिर्जा ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि भारत को इस साल ओलंपिक में जगह दिला सका. यह मेरे लिए गर्व की बात है. ओलंपिक क्वालीफाई करना पूरी प्रक्रिया का एक हिस्सा है और अभी कुछ और चीजें बाकी हैं.’

देश के इस उभरते हुए घुड़सवार पर एशियन गेम्स के बाद से ही दबाव था. 27 साल के फवाद ने कहा, ‘ओलंपिक हर खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ा टूर्नामेंट होता है, चाहे वो किसी भी खेल का हो. बेशक दबाव होगा, लेकिन मुझे लगता है कि दबाव अच्छा होता है, यह आपको कड़ी मेहनत करने के लिए विवश करता है, फोकस रखता है.’

यह भी देखें: पाकिस्तानी पेसर ने फिर मचाया धमाल, टी20 लीग में पहली बार हुआ ऐसा; देखें VIDEO

फवाद ने कहा कि ओलंपिक में उनकी तैयारियां भी अलग होंगी. फवाद ने कहा, ‘हां, तैयारियों में अंतर होगा. ओलंपिक गेम्स, एशियन गेम्स से दो-तीन स्तर ऊपर का टूर्नामेंट होता है. यह काफी मुश्किल भी होता है. इसीलिए मेरे साथ घोड़ों की जो तैयारी होगी वो काफी अलग होगी. हम देखेंगे, अभी हम आम विंटर ट्रेनिंग कर रहे हैं. घोड़ों को फिट रख रहे हैं. उनकी बेसिक फिटनेस को मजबूत कर रहे हैं. सीजन के मध्य में हम कुछ शो करेंगे और इसके बाद हम हर अलग घोड़े के लिए नया कार्यक्रम बनाएंगे और आश्वस्त करेंगे कि हर घोड़ा अपनी सर्वश्रेष्ठ स्थिति में हो और अच्छा कर सके.’

Trending news