विराट कोहली पर फिदा हुआ पाकिस्तान, जानिये क्या बोले दिग्गज
Advertisement

विराट कोहली पर फिदा हुआ पाकिस्तान, जानिये क्या बोले दिग्गज

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों हनीफ मोहम्मद, जावेद मियादाद और मोहम्मद यूसुफ ने विराट कोहली की एशिया कप में शनिवार को पाकिस्तानी टीम के खिलाफ समझबूझ और परिपक्व पारी खेलने के लिये जमकर तारीफ की। 

विराट कोहली पर फिदा हुआ पाकिस्तान, जानिये क्या बोले दिग्गज

कराची : पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों हनीफ मोहम्मद, जावेद मियादाद और मोहम्मद यूसुफ ने विराट कोहली की एशिया कप में शनिवार को पाकिस्तानी टीम के खिलाफ समझबूझ और परिपक्व पारी खेलने के लिये जमकर तारीफ की। 

जरूरत के मुताबिक बल्लेबाजी महत्वपूर्ण- हनीफ

हनीफ मोहम्मद ने एक इंटरव्यू में कहा, 'पावर हिटिंग को लेकर चर्चा ठीक है लेकिन आपको परिस्थितियों और विरोधी टीम के अनुरूप बल्लेबाजी करना सीखना होता है। भारत ने वर्षों में सुनील गावस्कर से लेकर कोहली तक कई शानदार बल्लेबाज पैदा किये। कई चोटी के बल्लेबाज होने के कारण भारतीय युवाओं को भी उनसे प्रेरणा मिलती रही।'

रनों के भूखे हैं कोहली- मियादाद

उन्होंने कहा कि भारतीय युवा खिलाड़ियों को सचिन तेंदुलकर से काफी प्रेरणा मिली। मियादाद ने कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों को तकनीकी तौर पर बेहतर बनना होगा। उन्होंने कहा, 'कोई भी कोच बल्लेबाज को यह नहीं सिखा सकता कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैसे बल्लेबाजी करनी है। भारतीय बल्लेबाजों ने अपने खेल पर कड़ी मेहनत की है और वे रनों के लिये भूखे हैं। कोहली इसका उदाहरण है।' 

'कोहली ने दिखाया मुश्किल पिचों पर कैसे होती है बल्लेबाजी'

यूसुफ ने कहा कि कोहली ने दिखाया कि मुश्किल पिच पर बल्लेबाजी कैसे की जाती है। उन्होंने कहा, 'जब भी हमारे बल्लेबाजों को सपाट विकेट मिलता है वे खूब रन बनाते हैं लेकिन जब गेंद मूव कर रही हो तो वे ढेर हो जाते हैं। जिस पिच से गेंदबाजों को मदद मिल रही हो उस पर प्रत्येक देश के बल्लेबाज संघर्ष करते हैं लेकिन जो खिलाड़ी अपनी तकनीक में सुधार कर देते हैं वे इसका सामना कर लेते हैं।'

 

Trending news