Badminton: पी. कश्यप कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में, सौरभ वर्मा बाहर
Advertisement
trendingNow1549196

Badminton: पी. कश्यप कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में, सौरभ वर्मा बाहर

वर्ल्ड नंबर 36 कश्यप ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड नंबर 84 क्लेरबोउट के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 का कर लिया है.

(फोटो साभार: Twitter/@parupallik)

कैलगेरी (कनाडा): राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने कनाडा ओपन बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर-100 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया हैं जबकि सौरभ वर्मा को हार का सामना करना पड़ा है. छठी सीड कश्यप ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के लुकास क्लेरबोउट को एक रोमांचक मुकाबले में 12-21, 23-21, 24-22 से मात दी. भारतीय खिलाड़ी ने एक घंटे 16 मिनट में यह मुकाबला जीता.

वर्ल्ड नंबर 36 कश्यप ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड नंबर 84 क्लेरबोउट के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 का कर लिया है. सेमीफाइनल में कश्यप का सामना चौथी सीड चीन के वांग जू वेई से होगा, जिनके खिलाफ कश्यप का 2-0 का रिकॉर्ड है.

टूर्नामेंट में अब कश्यप ही एकमात्र भारतीय चुनौती बचे हुए हैं क्योंकि सौरभ को एक अन्य मुकाबले में हार का सामना पड़ा है.

चीन के ली शी फेंग ने सौरभ को 38 मिनट में 21-15, 21-11 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. सेमीफाइनल में फेंग का सामना जापान के कोकी वातानाबे से होगा.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news