हिकी ने आईओसी कार्यकारी बोर्ड से इस्तीफा दिया
Advertisement

हिकी ने आईओसी कार्यकारी बोर्ड से इस्तीफा दिया

"पैट्रिक हिकी ने आईओसी कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के रूप में तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देने को लेकर आईओसी को सूचित किया है. खाली हुए इस पद को अब लीमा में आईओसी के आगामी सत्र में भरा जाएगा."

हिकी के इस्तीफा देने की आईओसी प्रवक्ता ने पुष्टि की है. (प्रतीकात्मक फोटो)

लीमा: दागी ओलंपिक अधिकारी पैट्रिक हिकी ने आज तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड में अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफा देने की आईओसी प्रवक्ता ने पुष्टि की है.

आईओसी प्रवक्ता ने बताया कि टिकट प्रकरण के कारण पिछले साल रियो ओलंपिक के दौरान गिरफ्तार किए गए 72 साल के आयरलैंड के ओलंपिक अधिकारी हिकी ने आईओसी की शीर्ष समिति में अपना पद छोड़ दिया है.

प्रवक्ता ने कहा, "पैट्रिक हिकी ने आईओसी कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के रूप में तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देने को लेकर आईओसी को सूचित किया है. खाली हुए इस पद को अब लीमा में आईओसी के आगामी सत्र में भरा जाएगा."

Trending news