पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्वकप के लिये भारत आ रही महिला टीम को रोका
Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्वकप के लिये भारत आ रही महिला टीम को रोका

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व टी20 के लिए लिखित सुरक्षा आश्वासन और गारंटी नहीं मिलने तक राष्ट्रीय महिला टीम को भारत जाने से रोक दिया है। पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि महिला टीम को मंगलवार दोपहर भारत के लिए रवाना होना था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्वकप के लिये भारत आ रही महिला टीम को रोका

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व टी20 के लिए लिखित सुरक्षा आश्वासन और गारंटी नहीं मिलने तक राष्ट्रीय महिला टीम को भारत जाने से रोक दिया है। पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि महिला टीम को मंगलवार दोपहर भारत के लिए रवाना होना था।

'सुरक्षा को लेकर सरकार के संपर्क में हैं हम'

शहरयार ने कहा, 'लेकिन फिलहाल उनकी रवानगी को रोक दिया गया है क्योंकि हम भारत में सुरक्षा मुद्दों को लेकर सरकार के संपर्क में हैं।' शहरयार ने कहा कि उन्हें अब भी महिला टीम के लिए वीजा का इंतजार है जिसे महिलाओं की आईसीसी विश्व टी20 चैम्पियनशिप में हिस्सा लेना है जिसका आयोजन पुरुष प्रतियोगिता के साथ ही किया जाएगा।

सोमवार को भारत आएगी पाक सुरक्षा टीम

पीसीबी प्रमुख ने कहा कि जब तक भारत में पाकिस्तानी टीमों की सुरक्षा स्थिति को लेकर लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक महिला टीम की रवानगी को रोक दिया गया है। पाकिस्तान सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम विश्व टी20 के दौरान राष्ट्रीय टीमों की सुरक्षा के इंतजामों के आकलन के लिए सोमवार को भारत रवाना होगी।

Trending news