पीजीए टूर चैंपियनशिप के दौरान गिरी बिजली, पेड़ों पर लगे झटके, 6 फैंस घायल
Advertisement
trendingNow1566738

पीजीए टूर चैंपियनशिप के दौरान गिरी बिजली, पेड़ों पर लगे झटके, 6 फैंस घायल

इस घटना में लोगों के घायल होने के कारण प्रतियोगिता को निलंबित कर दिया गया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

एटलांटा: पीजीए टूर चैंपियनशिप सीजन के फाइनल के दौरान यहां बिजली गिरने से छह लोग घायल हो गए. इस घटना में लोगों के घायल होने के कारण प्रतियोगिता को निलंबित कर दिया गया.

पीजीए टूर के एक बयान में कहा गया है कि ईस्ट लेक गोल्फ क्लब में 16वें टी के पास मौजूद पेड़ों पर बिजली के झटके लगे, जिस कारण छह लोग घायल हो गए.

चार प्रशंसकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दो का इलाज अस्पताल के बाहर किया गया.

पीजीए टूर ने एक बयान में कहा, "हमारी नवीनतम रिपोर्ट यह है कि प्रशंसकों को लगी चोटें जानलेवा नहीं हैं. हमारे प्रशंसकों, खिलाड़ियों और भागीदारों की सुरक्षा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है."

तीसरे दौर की शुरुआत रविवार से होगी.

 

Trending news