आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने बताया-क्या है टीम इंडिया की सफलता का राज
Advertisement

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने बताया-क्या है टीम इंडिया की सफलता का राज

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि आस्ट्रेलियाई दौरे में खराब प्रदर्शन के बाद विश्व कप क्रिकेट में भारतीय गेंदबाजों की शानदार वापसी के लिये ‘दृढ़ता और लचीलापन’ जिम्मेदार है।

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने बताया-क्या है टीम इंडिया की सफलता का राज

सिडनी : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि आस्ट्रेलियाई दौरे में खराब प्रदर्शन के बाद विश्व कप क्रिकेट में भारतीय गेंदबाजों की शानदार वापसी के लिये ‘दृढ़ता और लचीलापन’ जिम्मेदार है।

चैपल ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की जिसने विश्व कप के अब तक के सातों मैच में 70 विकेट लेकर आस्ट्रेलिया में टेस्ट और त्रिकोणीय वनडे श्रृंखला के बाद हो रही आलोचनाओं पर भी विराम लगा दिया। चैपल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो में अपने कालम में लिखा, ‘‘छह सप्ताह पहले आप सपने में भी नहीं सोच सकते थे कि भारतीय विश्व कप के अपने पहले सात मैचों में सभी 70 विकेट लेने में सफल रहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बावजूद गेंदबाजों ने यह उपलब्धि हासिल की और इसका श्रेय उनकी दृढ़ता और लचीलेपन को जाता है। वे तब अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में लौटने में सफल रहे जबकि यह वास्तव में मायने रखती थी।’’ चैपल ने इसके अलावा भारतीय क्षेत्ररक्षण भी की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘भारत का विश्व कप में शानदार प्रदर्शन का एक कारण उसका क्षेत्ररक्षण भी है। उन्होंने कभी मौकों को नहीं गंवाया और इससे गेंदबाजों का भी आत्मविश्वास बढ़ा।’’

Trending news