Advertisement
trendingPhotos2556343
photoDetails1hindi

World Chess Championship 2024: चेस वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश पर बरसा छप्परफाड़ पैसा, ऐतिहासिक जीत के बाद मिले इतने करोड़

Gukesh Prize Money: 18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से हराकर 2024 वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप जीती. इसके साथ ही वह चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन भी बन गए. दुनियाभर भर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं. चेस के दिग्गज खिलाड़ी भी इस उपलब्धि पर गुकेश की तारीफ कर रहे हैं. बहुत लोग उत्सुक होंगे कि गुकेश ने इस खिताब के साथ कितनी प्राइज मनी जीती. आइए जान लेते हैं...

डी गुकेश ने रचा इतिहास

1/5
डी गुकेश ने रचा इतिहास

भारत के डी गुकेश ने गुरुवार को सिंगापुर में 14वें राउंड के मैच में चीन के डिंग लिरेन को हराकर शतरंज में सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया. चेन्नई के 18 साल के इस खिलाड़ी ने डिफेंडिंग चैंपियन को मात देते हुए मुकाबला 7.5-6.5 से जीत लिया और वर्ल्ड शतरंज चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय बन गए. वह 21 साल की उम्र में खिताब जीतने के गैरी कास्पारोव के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.

जीत की यूं जाहिर की खुशी

2/5
जीत की यूं जाहिर की खुशी

गुकेश ने जीत के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'जब से मैंने शतरंज खेलना शुरू किया है तब से मैं पिछले 10-12 सालों से इसका सपना देख रहा हूं. इसे समझाने का एकमात्र तरीका यह है कि मैं अपना सपना जी रहा हूं. सबसे पहले, भगवान का शुक्र है कि मैं एक चमत्कार जी रहा हूं और यह केवल भगवान की वजह से ही संभव हो सका.' उन्होंने डिंग लिरेन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने शारीरिक रूप से अच्छी स्थिति में नहीं होने के बावजूद इस मैच में जो संघर्ष किया, वह सराहनीय है.

7 की उम्र में देखा सपना

3/5
7 की उम्र में देखा सपना

गुकेश ने 7 साल की उम्र में अपनी नियति का सपना देखा और एक दशक से भी कम समय में इसे हकीकत में बदल दिया. इस शानदार साल में उन्होंने जहां भी प्रतिस्पर्धा की, वहां शायद ही कोई गलती की हो. लेकिन इस शिखर पर पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा. इसमें न केवल उन्हें बल्कि उनके माता-पिता (ईएनटी सर्जन डॉ. रजनीकांत और माइक्रोबायोलॉजिस्ट पद्मा) को भी त्याग करना पड़ा.

माता-पिता का त्याग

4/5
माता-पिता का त्याग

गुकेश के पिता रजनीकांत को 2017-18 में अपनी ‘प्रैक्टिस’ रोकनी पड़ी और पिता-पुत्र की जोड़ी ने सीमित बजट में दुनिया भर की यात्रा की. जब गुकेश अंतिम जीएम नॉर्म हासिल करने की कोशिश में जुटे थे तो उनकी मां घर के खर्चों का ख्याल रखते हुए कमाने वाली सदस्य बन गईं. गुकेश जब 17 साल की उम्र में वर्ल्ड खिताब के लिए सबसे कम उम्र के दावेदार बन गए, तब उनके बचपन के कोच विष्णु प्रसन्ना ने अप्रैल में पीटीआई से कहा था, 'उनके माता-पिता ने बहुत त्याग किया है. उनके पिता ने अपना करियर लगभग छोड़ दिया. उनकी मां परिवार का खर्च उठा रही हैं, जबकि उनके पिता यात्रा कर रहे हैं. वे शायद ही कभी एक-दूसरे को देख पाते हैं.'

गुकेश को मिले इतने करोड़

5/5
गुकेश को मिले इतने करोड़

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 की कुल प्राइज मनी 2.5 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 20.75 करोड़ रुपये है. FIDE के नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को प्रत्येक जीत के लिए 200000 डॉलर (लगभग ₹1.68 करोड़ रुपये) दिए जाते हैं, जबकि बची हुई प्राइज मनी फाइनलिस्ट्स के बीच समान रूप से बांटी जाती है. गुकेश ने तीन गेम जीते. गेम 3, गेम 11 और गेम 14. इस हिसाब से उन्हें 600000 डॉलर (लगभग 5.04 करोड़ रुपये) मिले. वहीं, लिरेन ने गेम 1 और 2 जीते जिससे उन्हें 400000 डॉलर (लगभग 3.36 करोड़ रुपये) मिले. बचे 1.5 मिलियन डॉलर गुकेश और डिंग के बीच समान रूप से बांटे गए. यानी कुल मिलाकर गुकेश ने 1.35 मिलियर डॉलर (लगभग ₹11.45 करोड़ रुपये) कमाए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़