प्रो कबड्डी लीग के सांतवें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को आसानी से हरा दिया.
Trending Photos
मुंबई: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सातवें सीजन के 18वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Pathers) ने हरियाणा स्टीलर्स को हराकर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. बुधवार को हुए मैच में पैंथर्स ने स्टीलर्स को 37-21 से मात दी. यह जयपुर की तीन मैचों में तीसरी जीत है, वहीं हरियाणा स्टीलर्स की यह तीन मैचों में दूसरी हार है. वे अब अंक तालिका में पांच अंकों के साथ 9वें स्थान पर आ गए हैं. टॉप पोजीशन के लिए जयपुर और दंबग दिल्ली में मुकाबला है. दोनों के 15 अंक हैं . लेकिन बेहतर प्वाइंट डिफरेंस में जयुपर आगे है.
कप्तान दीपक हुड्डा का शानदार प्रदर्शन
जयपुर के लिए कप्तान दीपक हुड्डा ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए 14 अंक बटोरे. जबीक संदीप धुल ने छह अंक और विशाल ने 4 अंक दिलाकर कप्तान का बखूबी साथ दिया. मैच की शुरूआत में ही लगा कि मुकाबला कड़ा होगा. पहले स्टीलर्स ने जयपुर को बढ़त कायम रखने नहीं दिया, लेकिन जल्दी ही पैंथर्स ने बढ़त तो हासिल कर ली, लेकिन स्टीलर्स ने इस बढ़त को बड़ा होने नहीं दिया. फिर भी पहले हाफ में पैंथर्स 13-5 की ही बढ़त ले सके.
यह भी पढ़ें: कप्तानी मिलना आश्चर्यजनक, पर मैं तैयार हूं: हरमनप्रीत सिंह
दूसरे हाफ में पैंथर्स ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और बढ़त का अंतर बढ़ाते गए. पैंथरेस ने स्टीलर्स को दो बार ऑलआउट किया स्टीलर्स की वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए. हरियाणा के लिए रेडर विनय ने छह और डिफेंडर सुनील ने छह-छह अंक अपनी टीम को दिलाए. जयपुर का अगला मुकाबला अब तीन अगस्त शनिवार को पटना पायरेट्स से होगा. वहीं हरियाणा स्टीलर्स की रविवार को तमिल थलाइवाज से भिडंत होगी.
A performance by Deepak Niwas Hooda and the defenders inspired @JaipurPanthers to a third consecutive win!
Which team can get the better of them this season?
For all the LIVE #VIVOProKabaddi action, keep watching Star Sports and Hotstar. #IsseToughKuchNahi pic.twitter.com/OrizpYsCjn
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 31, 2019
अब गुरुवार को गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स का मुकाबला दबंग दिल्ली केसी से होगा. गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स दो मैच जीत कर 10 अंक के साथ छठे स्थान पर है, वहीं दबंग दिल्ली 3 मैच जीतकर 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. यू मुंबा 5 मैचों में दो जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं चौथे स्थान पर बंगाल वारियर्स 11 अंकों के साथ है. लीग में तेलुगु टाइटंस और पुनेरी पल्टन अभी तक कोई मैच नहीं जीत सके हैं.