PKL 2019: पुनेरी पल्टन ने तेलुगु टाइटंस को हराया, 7 अंकों के अंतर से जीता मैच
Advertisement
trendingNow1568810

PKL 2019: पुनेरी पल्टन ने तेलुगु टाइटंस को हराया, 7 अंकों के अंतर से जीता मैच

प्रो कबड्डी लीग के सांतवें सीजन में पुनेरी पल्टन ने टाइटंस को 34-27 दी मात दी. 

पुनेरी पल्टन अंक तालिका में अब 10वें स्थान पर आ गई है. (फोटो : IANS)

नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सातवें सीजन के 65वें मैच में पुनेरी पल्टन ने तेलुगु टाइटंस को हरा दिया. पुनेरी पल्टन ने शुक्रवार को मनजीत और नितिन के दमदार प्रदर्शन के दम पर य तेलुगू टाइटंस को सात अंकों के अंतर से हरा दिया. टाइटंस ने काफी कोशिश की लेकिन पल्टन की टीम 34-27 से मैच अपने नाम करने में कामयाब रही. अब पुनेरी पल्टन अंक तालिका में 10वें स्थान पर आ गए हैं जबकि तेलुगु टाइटंस 11 स्थान पर हैं. 

शुरू से हावी रही पल्टन
पल्टन ने शुरू से आक्रमण किया और दो मिनट में ही 5-0 की बढ़त ले ली. अगले तीन मिनट में टाइटंस ने अंकों के अंतर को कम करते हुए इसे एक पर ला दिया और फिर सातवें मिनट में स्कोर 7-7 से बराबर हो गया. यहां से टाइटंस की टीम हावी हो गई और लगातार अंक लेकर बढ़त बनाने लगी. वह 13-10 से आगे थी, लेकिन मनजीत ने 18वें मिनट में सफल रेड मारकर स्कोर 13-13 से बराबर कर दिया और फिर पल्टन ने पहले हाफ का अंत 17-14 के साथ किया.

यह भी पढ़ें: VIDEO: स्कूली बच्चों के शानदार ‘जिमनास्टिक्स’ देख बोले खेल मंत्री, ‘मुझे इनसे मिलवाओ’

टाइटंस की सारी कोशिशें बेकार गईं
दूसरे हाफ में टाइटंस ने काफी कोशिश की लेकिन वह एक भी बार पल्टन के स्कोर के बराबर तक नहीं पहुंच पाई और मैच हार गई. पुनेरी पल्टन के मनजीत ने 8 अंक लिए. वहीं टाइटंस के लिए सिद्धार्थ देसाई ने सर्वाधिक सात अंक जुटाए.

शुक्रवार को हुए एक अन्य मुकाबले में दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को 38-35 से हरा दिया. इस जीत के साथ दिल्ली 11 मैचों में 49 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है. वहीं पटना पायरेट्स 11 मैचों में 19 अंको के साथ अब भी 12वें स्थान पर है. शनिवार को बेंगलुरू लेग शुरू हो रहा है इसमें पहला मुकाबला बेंगलुरू बुल्स और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच होगा. इसके बाद यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर्स का मुकाबला होगा. 
(इनपुट आईएएनएस)

Trending news