दबंग दिल्ली की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब उसके 26 अंक हो गए हैं.
Trending Photos
अहमदाबाद: युवा रेडर नवीन कुमार के एक और सुपर-10 के दम पर दबंग दिल्ली केसी टीम ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने छठे मैच में शनिवार को पुनेरी पल्टन को रोमांचक अंदाज में 32-30 से हरा दिया. नवीन का छह मैचों में यह पांचवां सुपर-10 है. नवीन ने मैच में 11 अंक लिए. उन्होंने इसके साथ ही पीकेएल में अपने 400 रेड प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए हैं. नवीन के अलावा चंद्रन रंजीत ने भी आठ अंक बटोरे.
दिल्ली की टीम पहले हाफ में 19-11 से आगे थी. लेकिन दूसरे हाफ में पुनेरी ने अच्छी वापसी की और दिल्ली को अंत तक कड़ी टक्कर दी. हालांकि दिल्ली ने अपनी बढ़त को कायम रखते हुए मैच अपने नाम कर लिया.
A breathless finish in #GUJvCHE, and one that matched it in #PUNvDEL - #VIVOProKabaddi had us all sweating over the results today!
Check out some of the night's best images here, and keep watching LIVE action every day at 7 PM on Star Sports and Hotstar!#IsseToughKuchNahi pic.twitter.com/GBaOFK2rdg
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 10, 2019
दबंग दिल्ली की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब उसके 26 अंक हो गए हैं और वह मजबूती के साथ शीर्ष स्थान पर कायम है. वहीं, पुनेरी की छह मैचों में यह चौथी हार है. टीम 11 अंकों के साथ नौवें नंबर पर है.
दिल्ली ने रेड से 19, टैकल से नौ, ऑलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक लिए. पुनेरी को रेड से 22, टैकल से नौ और एक अतिरिक्त अंक मिला. पुनेरी के लिए नितिन तोमर ने आठ और मंजीत ने छह अंक लिए.