PKL-7: दबंग दिल्ली ने रोमांचक मैच में पुनेरी पल्टन को दी मात
Advertisement
trendingNow1561389

PKL-7: दबंग दिल्ली ने रोमांचक मैच में पुनेरी पल्टन को दी मात

दबंग दिल्ली की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब उसके 26 अंक हो गए हैं.

दिल्ली ने अपनी बढ़त को कायम रखते हुए मैच अपने नाम कर लिया. (फोटो साभार: Twitter/ProKabaddi)

अहमदाबाद: युवा रेडर नवीन कुमार के एक और सुपर-10 के दम पर दबंग दिल्ली केसी टीम ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने छठे मैच में शनिवार को पुनेरी पल्टन को रोमांचक अंदाज में 32-30 से हरा दिया. नवीन का छह मैचों में यह पांचवां सुपर-10 है. नवीन ने मैच में 11 अंक लिए. उन्होंने इसके साथ ही पीकेएल में अपने 400 रेड प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए हैं. नवीन के अलावा चंद्रन रंजीत ने भी आठ अंक बटोरे.

दिल्ली की टीम पहले हाफ में 19-11 से आगे थी. लेकिन दूसरे हाफ में पुनेरी ने अच्छी वापसी की और दिल्ली को अंत तक कड़ी टक्कर दी. हालांकि दिल्ली ने अपनी बढ़त को कायम रखते हुए मैच अपने नाम कर लिया.

दबंग दिल्ली की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब उसके 26 अंक हो गए हैं और वह मजबूती के साथ शीर्ष स्थान पर कायम है. वहीं, पुनेरी की छह मैचों में यह चौथी हार है. टीम 11 अंकों के साथ नौवें नंबर पर है.

दिल्ली ने रेड से 19, टैकल से नौ, ऑलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक लिए. पुनेरी को रेड से 22, टैकल से नौ और एक अतिरिक्त अंक मिला. पुनेरी के लिए नितिन तोमर ने आठ और मंजीत ने छह अंक लिए.

Trending news