भारतीय हॉकी गोलकीपर PR Sreejesh को मिलेगा कैश प्राइज, UAE के बिजनेसमैन करेंगे करोड़ों की बरसात
Advertisement

भारतीय हॉकी गोलकीपर PR Sreejesh को मिलेगा कैश प्राइज, UAE के बिजनेसमैन करेंगे करोड़ों की बरसात

भारतीय गोलकीपर (Goalkeeper) पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Men's Hockey Team) ने 41 साल बाद ओलंपिक (Olympics) मेडल जीता.

भारतीय हॉकी गोलकीपर PR Sreejesh को मिलेगा कैश प्राइज, UAE के बिजनेसमैन करेंगे करोड़ों की बरसात

तिरुवनंतपुरम: भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Men's Hockey Team) के गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) पर लगातार इनामों का बारिश हो रही है. उन्हें एक बार फिर अपनी टीम को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में ब्रॉन्ज मेडल दिलाने पर बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है.

  1. श्रीजेश को मिलेगा बड़ा तोहफा
  2. करोड़ों के इनाम का ऐलान
  3. ब्रॉन्ज दिलाने में अहम रोल

श्रीजेश को मिलेंगे 1 करोड़ रुपये

यूएई (UAE) के वीपीएस हेल्थकेयर (VPS Healthcare) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शमशीर वायलिल (Shamsheer Vayalil) ने सोमवार को भारतीय गोलकीपर (Goalkeeper) पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) के लिए 1 करोड़ रुपये के नकद इनाम देने का ऐलान किया. 
 

यह भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा के रगों में दौड़ता है भारतीय सेना का खून, तिरंगे को देते हैं ऐसा सम्मान

श्रीजेश ने किया शुक्रिया

कोच्चि (Kochi) के रहने वाले पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) ने मैच के आखिरी कुछ सेकेंड में शानदार बचत करते हुए भारत को दशकों बाद ब्रॉन्ज मेडल ( Bronze Medal) दिलाया. श्रीजेश ने शमशीर वायलिल (Shamsheer Vayalil) को उनके संदेश और सराहना के भाव के लिए शुक्रिया अदा किया.
 

 

fallback

कोच्चि में मिलेगा कैश प्राइज

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के सफल अभियान के बाद सोमवार को भारत लौटने वाले गोलकीपर (Goalkeeper) पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) को इस महीने के आखिर में कोच्चि (Kochi) में एक खास समारोह में नकद इनाम दिया जाएगा.

Trending news