PBL-5: साइना नेहवाल के बाद अब श्रीकांत भी पीबीएल से हटे, बताई ये वजह
Premier Badminton League: प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) का पांचवां सीजन अगले साल 20 जनवरी से नौ फरवरी तक चलेगा.
Trending Photos

नई दिल्ली: स्टार शटलर साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के बाद अब पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने भी प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन से नाम वापस ले लिया है. पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 श्रीकांत ने सोमवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. पीबीएल (PBL-5) का पांचवां सीजन अगले साल 20 जनवरी से नौ फरवरी तक चलेगा. पीबीएल (Premier Badminton League) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 26 नवंबर को नई दिल्ली में होगी. इस लीग के मैचों की मेजबानी इस बार दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरू और चेन्नई जैसे शहर करेंगे.
देश के नंबर-1 शटलर किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने कहा कि वे अब अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों पर ध्यान देना चाहते हैं, जोकि टोक्यो ओलंपिक-2020 के क्वालीफिकेशन के लिए काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘आगे बेहद कड़े टूर्नामेंट है. मुझे पूरी सतर्कता से अपनी उम्मीदों को पूरा करना है. इसलिए, मैं इस साल पीबीएल (PBL) में नहीं खेलूंगा ताकि अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों पर अधिक ध्यान दे पाऊं. बेंगलुरु रैप्टर्स को मेरी शुभकामनाएं. उम्मीद है आगामी सत्र भी शानदार होगा.’
यह भी पढ़ें: भारतीय टैक्सी ड्राइवर ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों से नहीं लिए पैसे, बदले में मिला यह इनाम...
श्रीकांत से पहले साइना नेहवाल ने भी पीबीएल से अपना नाम वापस ले लिया था. ओलंपिक पदक विजेता साइना ने रविवार को ट्वीट किया, ‘मैं पीबीएल के पांचवें सीजन में हिस्सा नहीं ले पाऊंगी. मैं इस साल अधिकतर समय तक चोट से जूझती रही हूं और मैं आगे की बेहतर तैयारी के लिए पीबीएल के दौरान थोड़ा समय लेना चाहती हूं. इसके लिए मैं अपने सभी फैन्स से माफी मांगना चाहती हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं अगले साल पीबीएल का हिस्सा बनूंगी.’
हालांकि साइना और श्रीकांत दोनों को मंगलवार से शुरू हो रहे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिटन टूर्नामेंट के लिए ड्रॉ में शामिल किया गया है. साइना इस समय अपने खराब फॉर्म से गुजर रही है. पिछले छह टूर्नामेंटों में वह पांचवीं बार बिना कोई मैच जीते ही पहले राउंड में बाहर हो चुकी हैं. साइना की तरह श्रीकांत भी लंबे समय से कोई टूर्नामेंट नहीं जीत पाए हैं.
More Stories