दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने सगाई कर ली है. शनिवार (14 दिसंबर) को IT प्रोफेशनल वेंकट दत्ता साई के साथ उनकी इंगेजमेंट सेरेमनी हुई. इस बैडमिंटन प्लेयर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी.
Trending Photos
PV Sindhu Engagement: दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने सगाई कर ली है. शनिवार (14 दिसंबर) को IT प्रोफेशनल वेंकट दत्ता साई के साथ उनकी इंगेजमेंट सेरेमनी हुई. इस बैडमिंटन प्लेयर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी. सिंधु के शादी के फंक्शन 20 दिसंबर से शुरूहोंगे. उनके परिवार ने बताया कि 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक भव्य शादी का रिसेप्शन भी होगा.
इंस्टा पोस्ट शेयर कर दी गुड न्यूज
पीवी सिंधु ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें सगाई समारोह की एक फोटो है. फोटो में देखा जा सकता है कि पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता जीवन के इस स्पेशल डे पर कितने खुश हैं. दोनों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान एक दूसरे के प्रति प्रेम को दर्शा रही है. हाथों में रिंग पकड़े हुए इस कपल ने केक कटिंग कर इस पल को और खास बनाया. सिंधु ने इंस्टा पोस्ट के कैप्शन में लेबनानी लेखक खलील जिब्रान का एक क्वोट लिखा, 'जब प्रेम आपकी बुलाए, तो उसे फॉलो करो, क्योंकि प्रेम अपने अलावा कुछ नहीं देता.'
22 दिसंबर को सात फेरे
यह कपल 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. सिंधु की शादी की घोषणा दो सप्ताह पहले लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में खिताब जीतने के कुछ ही दिनों बाद हुई. सिंधु की शादी का जश्न 20 दिसंबर को उदयपुर में शुरू होगा और 22 दिसंबर को शादी होगी. बैडमिंटन स्टार ने शादी के लिए दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई लोगों को इन्विटेशन दिया है.
पिता ने दी जानकारी
सिंधु के पिता पीवी रमना ने पीटीआई को बताया था, 'दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन एक महीने पहले ही सबकुछ तय हुआ. यह एकमात्र संभावित समय था, क्योंकि जनवरी से उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त हो जाएगा.' बता दें कि सिंधु के सेशन के पहले मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में भाग लेने की उम्मीद है, जो संभवतः 7 जनवरी से शुरू होगा.
कौन हैं वेंकट दत्ता साई?
पीवी सिंधु के बारे में तो दुनिया जानती है कि उन्होंने बैडमिंटन खेलते हुए बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन उनके होने वाले पति के बारे में फैंस जानने के इच्छुक हैं. सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई हैदराबाद स्थित पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. वे एक प्रोफेशनल और अनुभवी एंटरप्रिन्योर भी हैं, जिन्होंने फाइनेंस, डेटा साइंस और एसेट मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है.
वेंकट दत्ता ने लिबरल स्टडीज और बिजनेस में अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज में डिप्लोमा हासिल किया और बाद में फ्लेम यूनिवर्सिटी से अकाउंटिंग एंड फाइनेंस में बीबीए किया. 2018 में उन्होंने ग्रेजुएशन किया. उनके करियर की शुरुआत JSW में समृद्ध कार्यकाल से हुई, जहां उन्होंने समर इंटर्न और इन-हाउस कंसल्टेंट दोनों के रूप में काम किया.
अपने इस कार्यकाल के दौरान JSW के स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स को भी मैनेज किया. 2019 में उन्होंने सॉर एप्पल एसेट मैनेजमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर और पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में दोहरी नेतृत्व भूमिकाएं निभाईं. वर्तमान में वह पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में कार्य करते हैं, जहां वे मार्केटिंग, HR initiatives और global partnerships का नेतृत्व करते हैं.