बल्लेबाज केदार जाधव को और मौका देने के पक्ष में राहुल द्रविड़!
Advertisement

बल्लेबाज केदार जाधव को और मौका देने के पक्ष में राहुल द्रविड़!

भारत की अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के कोच राहुल ने युवा बल्लेबाज केदार जाधव को अगले दौरे पर ज्यादा जिम्मेदारी देने की बात कही है. इस दौर पर टीम में शामिल किए गए चाइनमैन कुलदीप यादव को भी मौका देने की द्रविड़ ने वकालत की है.

राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम को आगामी विंडीज दौरे के लिए अपनी प्लेइंग में प्रयोग करने चाहिए

नई दिल्ली: भारत की अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के कोच राहुल ने युवा बल्लेबाज केदार जाधव को अगले दौरे पर ज्यादा जिम्मेदारी देने की बात कही है. इस दौर पर टीम में शामिल किए गए चाइनमैन कुलदीप यादव को भी मौका देने की द्रविड़ ने वकालत की है.

द्रविड़ ने कहा, ‘अगर केदार टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं तो उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. वह नंबर छह पर अपने को एक्सप्लोर कर रहे हैं. उन्हें चौथे नंबर की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए और देखना चाहिए की वह क्या कर सकते हैं.’

और पढ़ें-कुंबले के इस्‍तीफे से परेशान फैन्‍स ने कोहली को दे डाली ये सलाह

पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली करारी हार के बाद पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम को आगामी विंडीज दौरे के लिए अपनी प्लेइंग में प्रयोग करने चाहिए. भारत का विंडीज दौरा शुक्रवार से शुरू हो रहा है.

राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो अच्छी बात हैं नहीं तो फिर किसी और स्थान पर खेलना चाहिए. जब आपके पास हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी है जिसे भारत को बचाने की जरूरत है, ऐसे में केदार जाधव का नीचे बल्लेबाजी करना अच्छा नहीं है.’

ये भी पढ़ें- सहवाग, मूडी या राहुल द्रविड़, इनमें से चुना जाएगा टीम इंडिया का कोच!

द्रविड़ ने कहा, ‘पांड्या अपनी गेंदबाजी भी कर रहे हैं. उन्हें कुछ मैचों में चार या पांच नंबर पर बल्लेबाजी की जरुरत है ताकि वह अपने आप को बेहतर कर सकें और ऐसे हरफनमौला खिलाड़ी बन सकें जो भारत के लिए उपयोगी हो.’

गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ हुए सेमीफाइनल मैच में भारत की जीत में केदार जाधव का महत्वपूर्ण रोल रहा था.

उस मैच में केदार ने तमीम इकबाल और मुश्फिकुर रहीम जैसे दो बड़े विकेट लिए, जिसकी वजह से बांग्लादेश 300 रन तक नहीं पहुंच सकी. इससे पहले ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश बड़ा स्कोर बना लेगा पर जाधव की शानदार गेंदबाजी से ऐसा नहीं हुआ. केदार 28वें ओवर में मैदान पर आए और 6 ओवर बॉलिंग के दौरान 22 रन देकर दो विकेट ले लिए

चयनकर्ताओं ने विंडीज दौरे के लिए अपनी मुख्य टीम भेजने को ही प्राथमिकता दी है. द्रविड़ चाहते हैं कि इस दौरे पर टीम प्रबंधन युवा खिलाड़ियों को मौका दे. इस टीम में दो युवा खिलाड़ी, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और चाइनमैन कुलदीप यादव को चुना गया है.

 

Trending news