IPL-10: क्रिस गेल टी20 में 10000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज होंगे, इतिहास रचने से 63 रन दूर
Advertisement

IPL-10: क्रिस गेल टी20 में 10000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज होंगे, इतिहास रचने से 63 रन दूर

आईपीएल के दसवें सीजन में एक बार फिर क्रिस गेल के बल्ले पर सबकी नजर होगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल टी20 मैंचों के इतिहास में एक नया कीर्तिमान बनाने से महज 63 रन दूर हैं. जमैका के इस विस्फोटक बल्लेबाज के नाम पहले ही टी20 में काफी रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. गेल के बल्ले से 286 टी20 मुकाबलों में अब तक सबसे अधिक 18 शतक और 18 अर्द्धशतक निकले है. इतना ही नहीं गेल ने खेले टी20 मैचों में 732 छक्के लगाए हैं, जबकि उनके बल्ले से 759 चौके आए हैं. 

गेल के बल्ले से 286 टी20 मुकाबलों में अब तक सबसे अधिक 18 शतक और 18 अर्द्धशतक निकले है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: आईपीएल के दसवें सीजन में एक बार फिर क्रिस गेल के बल्ले पर सबकी नजर होगी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल टी20 मैंचों के इतिहास में एक नया कीर्तिमान बनाने से महज 63 रन दूर हैं. जमैका के इस विस्फोटक बल्लेबाज के नाम पहले ही टी20 में काफी रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. गेल के बल्ले से 286 टी20 मुकाबलों में अब तक सबसे अधिक 18 शतक और 18 अर्द्धशतक निकले है. इतना ही नहीं गेल ने खेले टी20 मैचों में 732 छक्के लगाए हैं, जबकि उनके बल्ले से 759 चौके आए हैं. 

गेल ने कहा, मेरे लिए अद्भुत होगा

दैनिक अंग्रेजी अखबार को दिए एक इटरव्यू में गेल ने 10000 रन से जुड़े सवाल पर कहा, 'यह मेरे लिए अद्भुत होगा. यहां तक पहुंचना आसान नहीं है और यह एक उपलब्धि होगी. एकदिवसीय औऱ टेस्ट क्रिकेट में कई खिलाड़ियों ने 10000 से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन टी20 में 10000 रन पूरा करने वाला में पहला बल्लेबाज होऊंगा. आगे आने वाले मैचों में इस बात पर गौर करूंगा कि मैं और कितने रन जोड़ सकता हूं.'

और पढ़ें... IPL-10 की चुनौती के लिए तैयार सबसे महंगे खिलाड़ी की टीम

कामयाबी की उम्मीद नहीं थी

जब टी20 क्रिकेट शुरू हुआ उस वक्त आपने इस कामयाबी की उम्मीद की थी, सवाल के जवाब में गेल ने कहा, 'सच में नहीं. मेरा मतलब है कि जब टी20 क्रिकेट शुरू हुआ कोई नहीं जानता था, लेकिन जैसे ही यह खेल व्यक्तिगत तौर पर और खेल के अंतर्गत परवान चढ़ा आपने बहुत कुछ सीखा और आपने अलग करना आरंभ किया. आपने इसे काम में लाना शुरू किया और जब यह आपके लिए फायदेमंद होने लगा, साथ ही आप क्रिएटिव भी होने लगे. और फिर आप वो काम करते हैं जो आपके खेल में निखार लाता है. 

Trending news