रोजर्स कप के क्वार्टर फाइनल में सेरेना विलियम्स, राफेल नडाल और सिमोना हालोप ने अपनी जगह पक्की कर ली है.
Trending Photos
मॉन्टरेयल: स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और राफेल नडाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोजर्स कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सेरेना ने गुरुवार को महिला सिंग्लस वर्ग के राउंड ऑफ-16 में रूस की एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा को 7-5, 6-4 से पराजित किया.इस साल विम्बलडन फाइनल हारने के बाद पहली बार खेल रही पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 सेरेना ने टूर्नामेंट के पहले मैच में एलिस मर्टेस को 6-3, 6-3 से मात दी थी. अब सेरना का सामना वर्ल्ड नंबर-2 नाओमी ओसाका से होगा
राफेल नडाल ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह
डिफेंडिंग चैंम्पियन राफेल नडाल ने अर्जेटीना के गुइडो पेला को 6-3, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. इस जीत के साथ राफेल ने मास्टर्स 1000 प्रतियोगिता में सबसे अधिक जीत दर्ज करने के रोजर फेडरर (379) के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. नडाल का सामना अब क्वार्टर फाइनल मैच में इटली के फेबियो फोग्निनी से होगा. नडाल ने जीत के बाद कहा, 'अब हम सब क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं. यहा से किसी भी मैच को हल्के में नहीं लिया जा सकता. मैं अपनी तरफ से क्वार्टर फाइनल मैच में फेबियो फोग्निनी को हराने की पूरी कोशिश करुंगा.'
मौजूदा विंम्बलडन चैंम्पियन ने की अपनी जगह पक्की
मौजूदा विम्बलडन चैम्पियन सिमोना हालोप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोजर्स कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सिमोना हालेप ने राउंड ऑफ-16 के मुकाबले में स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से पराजित किया. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला एक घंटे और सात मिनट तक चला. हालेप पहले गेम से ही अपने विरोधी खिलाड़ी के खिलाफ सहज नजर आई और बिना कोई बड़ी गलती किए मुकाबले अपने नाम किया.
इस बीच, चेक गणराज्य की तीसरी रैंक की केरालिना प्लिस्कोवा ने एस्टोनिया की एनेट कोंटावेइट को सेटों में 6-3, 7-5 से शिकस्त दी. क्वार्टर फाइनल में उनका सामना कनाडा की बिनाका एंड्रेस्क्यू के खिलाफ होगा. यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना और अमेरिका की सोफिया केनिन ने भी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.