Rogers Cup: सेरेना विलियम्स ने नाओमी ओसाका को हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह
topStories1hindi561182

Rogers Cup: सेरेना विलियम्स ने नाओमी ओसाका को हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह

सेरेना विलियम्स ने रोजर्स कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने नंबर एक खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका को क्वार्टरफाइनल में हराया. 

Rogers Cup: सेरेना विलियम्स ने नाओमी ओसाका को हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह

मॉन्ट्रियल: अमेरिका की टॉप टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने रोजर्स कप के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. विलियम्स ने शुक्रवार रात शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान की नाओमी ओसाका को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित किया. पूरे मैच में विलियम्स का खेल शानदार रहा और ओसाका एक बार भी उनकी सर्विस ब्रेक नहीं कर पाई. हैं. सेमीफाइनल में विलियम्स का मुकाबला मैरी बोउजकोवा से होगा.


लाइव टीवी

Trending news