सचिन, सौरव और लक्ष्मण की कमेटी ने द्रविड़ को दिया कोच बनने का ऑफर- सूत्र
Advertisement

सचिन, सौरव और लक्ष्मण की कमेटी ने द्रविड़ को दिया कोच बनने का ऑफर- सूत्र

बीसीसीआई से रवि शास्त्री का करार खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया के लिये एक फुल टाइम कोच की खोज शुरू हो गई है। सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएमस लक्ष्मण की तिकड़ी से बनी क्रिकेट सलाहकार समिति को यह जिम्मेदारी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल राहुल द्रविड़ से टीम इंडिया के चीफ कोच बनने के लिये संपर्क किया जा रहा है।

सचिन, सौरव और लक्ष्मण की कमेटी ने द्रविड़ को दिया कोच बनने का ऑफर- सूत्र

नई दिल्ली : बीसीसीआई से रवि शास्त्री का करार खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया के लिये एक फुल टाइम कोच की खोज शुरू हो गई है। सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएमस लक्ष्मण की तिकड़ी से बनी क्रिकेट सलाहकार समिति को यह जिम्मेदारी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल राहुल द्रविड़ से टीम इंडिया के चीफ कोच बनने के लिये संपर्क किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार द्रविड़ ने कहा- सोचेंगे

मंगलवार को सीएसी की बैठक में चीफ कोच को लेकर चर्चा होगी। द्रविड़ फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग की दिल्ली डेयरडेविल्स फ्रेंचाइजी से बतौर मेंटर जुड़े हैं। टीम इंडिया के 'मिस्टर रिलायबल' और 'दीवार' के नाम से मशहूर रहे द्रविड़ अंडर-19 टीम के कोच हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक द्रविड़ ने इस मसले पर सोचने के लिये कुछ समय मांगा है। सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई टीम इंडिया के लिये 2019 तक के लिये कोच नियुक्त करना चाहती है।

Trending news