SAG 2019: साउथ एशियन गेम्स में चमके भारतीय बॉक्सर, 12 गोल्ड जीत लहराया परचम
13th South Asian Games: भारत ने दक्षिण एशियन गेम्स (SAG 2019) में अब तक 174 गोल्ड समेत 312 मेडल जीत लिए हैं.
Trending Photos
)
काठमांडू: भारत ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग 2019) में शानदार प्रदर्शन करते बॉक्सिंग में 12 गोल्ड समेत 16 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. इनमें तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत ने इस तरह से अन्य खेलों की तरह बॉक्सिंग में भी अपना दबदबा बनाए रखा. भारत अब तक 13वें साउथ एशियन गेम्स (13th South Asian Games) में कुल 312 मेडल जीत चुका है, जिनमें 174 गोल्ड शामिल हैं. भारत ने 93 सिल्वर और 45 ब्रॉन्ज मेडल भी जीत लिए हैं. दक्षिण एशियन गेम्स ( South Asian Games) नेपाल में चल रहे हैं.
भारतीय पुरुष मुक्केबाज विकास कृष्ण (69 किग्रा) ने मंगलवार को यहां दक्षिण एशियन गेम्स (SAG 2019) में गोल्ड मेडल जीता. उनके अलावा स्पर्श कुमार (52 किग्रा), नरेंदर (91 किग्रा+ ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किए. एशियाई खेल-2018 में कांस्य पदक जीतने वाले कृष्णा ने पाकिस्तान के गुल जाएब को 5-0 से मात दे सोने का तमगा हासिल किया. नरेंदर ने नेपाल के आशीष द्विवेदी को 5-0 से हराया.
यह भी पढ़ें: रणजी राउंडअप: दिल्ली की हालत पतली, सौराष्ट्र जीत की ओर; जानें दूसरे दिन का पूरा खेल
स्पर्श कुमार को पाकिस्तान के सैयद मुहम्मद के सामने थोड़ा पसीना बहाना पड़ा, लेकिन वे 4-1 से जीत हासिल करने में सफल रहे. मुक्केबाजी स्पर्धाओं के आखिरी दिन भारत के लिए ओर से सिर्फ वरिंदर सिंह ही रहे, जिन्हें फाइनल में हार मिली. उन्हें 60 किग्रा वर्ग में नेपाल के सनिल साही ने 3-2 से हराया.
महिला मुक्केबाजों में पिंकी रानी (Pinki Rani) ने 51 किग्रा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 57 किग्रा वर्ग में सोनिया लाठेर और मंजू बोम्बोरिया ने 64 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक जीते. महिला वर्ग में पिंकी ने नेपाल की राय मारा को 3-2 से हराया. सोनिया को फाइनल में श्रीलंका की क्रिस्मी अयोमा ने 5-0 से हरा रजत पदक तक सीमित कर दिया.