SAG 2019: साक्षी और रविंदर की गोल्डन बाउट, भारत ने कुश्ती के सभी गोल्ड जीते
Advertisement

SAG 2019: साक्षी और रविंदर की गोल्डन बाउट, भारत ने कुश्ती के सभी गोल्ड जीते

13th South Asian Games: ओलंपिक में पदक जीत चुकीं साक्षी मलिक ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 

ओलंपिक में मेडल जीत चुकीं साक्षी मलिक के चारों मुकाबले एकतरफा रहे. (फोटो: IANS)

काठमांडू: भारत ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) में शानदार प्रदर्शन करते हुए अन्य खेलों में कुश्ती में सभी चार स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिए हैं. भारत ने इस तरह से कुश्ती में अपना दबदबा बनाए रखा. उसने अब तक सभी 12 वर्गों में स्वर्ण पदक जीते हैं. साउथ एशियन गेम्स (South Asian Games) नेपाल में चल रहे हैं. 

भारत ने दक्षिण एशियन गेम्स (SAG 2019) में अब तक 132 गोल्ड समेत 252 मेडल जीत लिए हैं. इसमें 79 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल भी शामिल हैं. वह मेडल टैली में पहले नंबर पर चल रहा है. नेपाल 45 गोल्ड समेत 165 मेडल जीतकर दूसरे नंबर पर है. श्रीलंका (36 गोल्ड) तीसरे और पाकिस्तान (29 गोल्ड) चौथे नंबर पर है. बांग्लादेश को आठ और मालदीव को एक गोल्ड मेडल मिला है. भूटान नौ ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. उसे गोल्ड या सिल्वर मेडल अब तक नहीं मिला है. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI: टीम इंडिया पर भारी पड़ गए विंडीज के ‘चाचा-भतीजे’, पहले भी दे चुके हैं मात

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने महिलाओं के 62 किग्रा वर्ग में आसानी से पहला स्थान हासिल किया. अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता रविंदर ने पुरुष फ्रीस्टाइल के 61 किग्रा वर्ग में सोने का तमगा हासिल किया. साक्षी मलिक के चारों मुकाबले एकतरफा रहे. रविंदर को पाकिस्तान के एम बिलाल को हराने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. 

यह भी पढ़ें: ‘16 साल के नसीम’ पर बोले पूर्व कप्तान- खुदा के लिए खिलाड़ियों की सही उम्र बताए पाकिस्तान

पवन कुमार (पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा) और अंशु (महिला 59 किग्रा) ने भी अपने अपने वर्गों में स्वर्ण पदक जीता. इससे पहले पुरुष वर्ग में भारत के राहुल (57 किग्रा), अमित(65 किग्रा), सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) और सुमित (125 किग्रा) भी इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. महिलाओं में शीतल (50 किग्रा), पिंकी (53 किग्रा), सरिता (57 किग्रा) और गुरशरणप्रीत कौर (76 किग्रा) ने गोल्डन दांव लगाया. 
सोमवार को प्रतियोगिता के अंतिम दिन गौरव बालियानन (74 किग्रा) और अनिता शेरोन (68 किग्रा) क्रमश: पुरुष और महिला फ्रीस्टाइल में अपने मुकाबले खेलेंगे. 

Trending news