साइना दूसरे दौर में, सिंधू ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर
Advertisement

साइना दूसरे दौर में, सिंधू ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरिज के दूसरे दौर में पहुंच गई जबकि पी वी सिंधू पहले दौर में हारकर बाहर हो गई। पुरुष एकल में भारत के किदाम्बी श्रीकांत और समीर वर्मा भी दूसरे दौर में पहुंच गए लेकिन आरएमवी गुरूसाइदत्त पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। दो साल पहले आस्ट्रेलिया ओपन जीतने वाली साइना ने पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया की जाय लेइ को 21.10 , 21 . 14 से हराया । सातवीं वरीयता प्राप्त साइना का सामना अब मलेशिया की जिन वेइ गो से होगा। दुनिया की दसवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को दक्षिण कोरयिा की 40वीं वरीयता प्राप्त किम ह्यो मिन ने 21 . 15, 21 . 19 से हराया।

फााइल फोटो

सिडनी: भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर सीरिज के दूसरे दौर में पहुंच गई जबकि पी वी सिंधू पहले दौर में हारकर बाहर हो गई। पुरुष एकल में भारत के किदाम्बी श्रीकांत और समीर वर्मा भी दूसरे दौर में पहुंच गए लेकिन आरएमवी गुरूसाइदत्त पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतने वाली साइना ने पहले दौर में आस्ट्रेलिया की जाय लेइ को 21.10 , 21 . 14 से हराया । सातवीं वरीयता प्राप्त साइना का सामना अब मलेशिया की जिन वेइ गो से होगा। दुनिया की दसवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को दक्षिण कोरयिा की 40वीं वरीयता प्राप्त किम ह्यो मिन ने 21 . 15, 21 . 19 से हराया।

तन्वी लाड ने ऑस्ट्रेलियाई क्वालीफायर टिफानी हो 18. 21 , 21.14, 21.11 से हराया। अब वह चौथी वरीयता प्राप्त वांग यिहान से खेलेगी। 2वीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी हांगकांग के एंग हा लोंग एंगस को 21 . 16, 21 . 12 से हराया । वहीं समीर ने इंडोनेशिया के एहसान मौलाना मुस्तफा को 22 . 20, 15 . 21, 21 . 15 से हराया । गुरूसाइदत्त को दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी हांगकांग के हू युन ने 21 . 19, 12 . 21, 21 . 15 से हराया ।श्रीकांत अब इंडोनेशिया के सोनी डी कुंकोरो से खेलेंगे जबकि समीर का सामना एंथोनी सिनिसुका और चोउ तियेन चेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा ।

 

Trending news