फुटबॉल: गोवा को हराकर संतोष ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा पंजाब
trendingNow1518093

फुटबॉल: गोवा को हराकर संतोष ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा पंजाब

पंजाब की टीम के लिए जसप्रीत और हरजिंदर सिंह ने किए. 

फुटबॉल: गोवा को हराकर संतोष ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा पंजाब

लुधियाना: हरजिंदर सिंह के गोल की मदद से पंजाब ने शुक्रवार को गोवा को 2-1 से हराकर संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. गुरुनानक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मिली इस जीत के साथ पंजाब ने 1983-84 संतोष ट्रॉफी फाइनल में गोवा के हाथों मिली 0-1 की हार का हिसाब भी बराबर कर लिया. 

पंजाब के लिए हरजिंदर सिंह ने विजयी गोल किया. उसे 12वें मिनट में बढ़त मिली थी. यह गोल जसप्रीत ने किया. गोवा ने दूसरे हाफ में बराबरी का गोल किया, लेकिन मोहम्मद आसिफ के फ्रीकिक पर हरजिंदर ने गोल करेत हुए पंजाब को आगे कर दिया. पंजाब ने अंत तक यह अंतर बरकरार रखा और फाइनल में पहुंचने में सफल रहा. 

दूसरे सेमीफाइनल में सर्विसेज और कर्नाटक के बीच मुकाबला होना है. फाइनल मुकाबला रविवार (21 अप्रैल) को खेला जाएगा. 

(आईएएनएस) 

 

Trending news