जाट आंदोलन पर बोले सहवाग- समाज रक्षक होता है, संवैधानिक तरीके से लड़े
Advertisement

जाट आंदोलन पर बोले सहवाग- समाज रक्षक होता है, संवैधानिक तरीके से लड़े

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने जाटों से आरक्षण के लिये उग्र आंदोलन बंद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज के लोग रक्षक हैं विध्वंसक नहीं।

जाट आंदोलन पर बोले सहवाग- समाज रक्षक होता है, संवैधानिक तरीके से लड़े

नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने जाटों से आरक्षण के लिये उग्र आंदोलन बंद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज के लोग रक्षक हैं विध्वंसक नहीं।

सहवाग खुद जाट हैं, उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं अपने सभी भाईयों से हिंसा छोड़ने और अपनी मांग संवैधानिक तरीके से पेश करने की अपील करता हूं। हम रक्षक हैं, विध्वंसक नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘हमने अपने देश को गौरवान्वित किया है, भले ही यह सेना हो या खेल। हमारे उत्साह का इस्तेमाल देश के लिये अच्छे काम करने में होना चाहिए।’ 

जाट आरक्षण की मांग कर रहे हैं जबकि कई नेता जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर शामिल हैं, उनसे शांति बनाये रखने की अपील कर रहे हैं लेकिन विरोध प्रदर्शनों में कोई कमी नहीं आयी है जिससे रोहतक, जींद, भिवानी, झज्जर, सोनीपत और हिसार में सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

Trending news