फीफा ने ब्लाटर, प्लातिनी पर आठ साल का प्रतिबंध लगाया
Advertisement

फीफा ने ब्लाटर, प्लातिनी पर आठ साल का प्रतिबंध लगाया

फीफा की एक अदालत ने सोमवार को सेप ब्लाटर और माइकल प्लातिनी को पद के दुरुपयोग का दोषी मानते हुए उन पर आठ साल का प्रतिबंध लगा दिया। यह प्रतिबंध युएफा के निलंबित अध्यक्ष प्लातिनी को किये गए 20 लाख डालर से अधिक के भुगतान के मामले में लगाया गया है।

ज्यूरिख: फीफा की एक अदालत ने सोमवार को सेप ब्लाटर और माइकल प्लातिनी को पद के दुरुपयोग का दोषी मानते हुए उन पर आठ साल का प्रतिबंध लगा दिया। यह प्रतिबंध युएफा के निलंबित अध्यक्ष प्लातिनी को किये गए 20 लाख डालर से अधिक के भुगतान के मामले में लगाया गया है।

दोनों पर फुटबाल की समस्त गतिविधियों में यह प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से लागू होगा। फीफा की कमान 1998 से संभाल रहे ब्लाटर पर 50000 डॉलर (50000 स्विस फ्रेंक्स) और प्लातिनी पर 80000 स्विस फ्रेंक्स का जुर्माना भी लगाया गया । अदालत द्वारा जारी बयान में कहा गया कि दोनों ने अपने पद का दुरूपयोग किया । अदालत ने कहा कि प्लातनी विश्वसनीयता और नैतिकता के साथ काम करने में नाकाम रहे और अपने कर्तव्य की अहमियत को लेकर लापरवाह रहे ।

 

Trending news